• img-fluid

    Paksitan: 16 अरब के धनशोधन मामले में PM शहबाज शरीफ का बेटा सुलेमान बरी

  • July 11, 2023

    इस्लामाबाद (Islamabad)। पाकिस्तान (Paksitan) की एक विशेष अदालत (special court) ने 16 अरब डॉलर के धनशोधन मामले ($16 billion money laundering case) में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Prime Minister Shehbaz Sharif) के बेटे सुलेमान शहबाज (Suleman Shehbaz) और अन्य सभी आरोपियों को सोमवार को बरी कर दिया। उनके खिलाफ संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) ने मामला दर्ज किया था।

    एक प्रमुख पाकिस्तानी समाचार चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक, यहां की विशेष अदालत ने सुलेमान और अन्य आरोपियों की बरी करने की याचिकाओं पर अपना फैसला सुनाया। इस दौरान सुलेमान अपने वकील के साथ अदालत में मौजूद थे।


    लंदन में चार साल के स्व-निर्वासन के बाद पिछले साल दिसंबर में पाकिस्तान लौटे सुलेमान केवल इस मामले में आरोपी नहीं हैं, बल्कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में भी उनका नाम है। उन्हें दोनों मामलों में भगोड़ा अपराधी घोषित किया गया था।

    इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने उनके आने से पहले एफआईए और एनएबी दोनों के उन्हें गिरफ्तार करने पर रोक लगा दी थी। एफआईए ने इस साल जनवरी में सबूतों की कमी का हवाला दिया और चीनी मिल मामले में उन्हें बरी कर दिया था।

    अभियोजकों ने कहा कि कोई सीधा सबूत नहीं है और सुलेमान को खाता खोलने वाले फॉर्म के आधार पर आरोपी घोषित कर दिया गया था। अदालत ने सुनवाई के बाद धनशोधन मामले में सुलेमान समेत सभी आरोपियों को बरी कर दिया।

    Share:

    El Nino Effect: 1940 के बाद से दुनिया में सबसे गर्म रहा पिछला सप्ताह, WMO ने जताई चिंता

    Tue Jul 11 , 2023
    पेरिस (Paris)। जुलाई (July) का सप्ताह धरती पर रिकॉर्ड सबसे गर्म सप्ताह (hottest week on record) रहा क्योंकि कई दिनों तक चिलचिलाती धूप (scorching sun) रही। इसके बाद वैश्विक तापमान में गिरावट (drop in global temperature) देखी गई। विश्व मौसम विज्ञान संगठन (डब्ल्यूएमओ) (World Meteorological Organization -WMO) के शुरुआती निष्कर्षों में यह जानकारी निकलकर सामने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved