पंजाब। पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों (Pakistan for its nefarious activities) से बाज नहीं आ रहा है। आए दिन भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश करता रहता है, लेकिन उसके मंसूबों पर हर बार पानी फिर जाता है। एक बार फिर आतंकवादियों की घुसपैठ (infiltration of terrorists) कराने की पाकिस्तान की नापाक कोशिश (infiltration of terrorists) कैमरे में कैद हो गई है। फुटेड में पंजाब के पठानकोट इलाके में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास दो घुसपैठियों को देखा जा सकता है।
घुसपैठ की कोशिश को वहां लगे सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के थर्मल कैमरे ने कैद कर लिया। शुक्रवार रात भी पंजाब में भारत पाक सीमा पर अमृतसर में बार्डर सिक्यूरिटी फोर्स के जवानों ने भारत-पाक सीमांत गांव दाओके के पास पाकिस्तानी ड्रोन क्वाडकॉप्टर डीजेआई मेट्रिक्स 300 आरटीके (चीन में निर्मित) को मार गिराया।
#Amritsar @BSF_Punjab Frontier
On 25.11.2022 at 07:45 PM, alert #BSF troops of @BSF_Punjab Frontier shot down a Quadcopter DJI Matrice 300 RTK (Chinese drone) entering from Pakistan into Indian territory near Village- Daoke, Distt- Amritsar.
Search of area is in progress. pic.twitter.com/ABwcfdCRft
— BSF PUNJAB FRONTIER (@BSF_Punjab) November 26, 2022
सीमांत इलाके में गश्त कर रहे बीएसएफ के जवानों ने दाओके क्षेत्र में पाकिस्तान से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने वाले ड्रोन की आवाज सुनी। जवानों ने लाइट फायर के साथ ही ड्रोन पर फायर कर दिए। एक गोली ड्रोन को लगी और वह आकाश से नीचे जमीन पर गिर गया।
बीएसएफ जवानों ने इसके तुरंत बाद पूरे इलाके को घेर लिया। संदेह है कि यह ड्रोन हथियारों या नशीले पदार्थों की खेप गिराने आया था। जवानों ने पूरे इलाके में सर्च अभियान शुरु कर दिया, जिसमें अभी तक जवानों कोे कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली।
भारतीय सेना के अनुसार, जम्मू क्षेत्र के नौशेरा क्षेत्र में नियंत्रण रेखा के पास 17 और 18 नवंबर की रात को पाकिस्तानी पक्ष से घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया था, जब सतर्क टुकड़ी ने भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे एक आतंकवादी को देखा था। पाकिस्तान की तरफ से आने वाले घुसपैठिए को भारतीय सेना के सतर्क सैनिकों ने बेअसर कर दिया। भारतीय सेना ने एक बयान में कहा, “17/18 नवंबर 2022 की रात लगभग 23:00 बजे नौशेरा सेक्टर (जम्मू-कश्मीर) में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया, जिसमें एक आतंकवादी मारा गया, जब उसने हमारे माइनफील्ड पर बातचीत करने की कोशिश की।”
सेना ने 19 नवंबर को अग्रिम क्षेत्र में भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने का प्रयास करते हुए मारे गए आतंकवादी का शव बरामद किया। उन्होंने मारे गए आतंकवादी के कब्जे से जंगी सामान भी बरामद किया। भारतीय सेना ने एक बयान में कहा, “19 नवंबर 2022 को आतंकवादी का शव जंगी सामान के साथ बरामद किया गया है।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved