• img-fluid

    पाकिस्तानी-अमेरिकी पब्लिक अफेयर्स कमेटी की घोषणा, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप को करेंगे समर्थन

  • October 19, 2024

    नई दिल्‍ली । पाकिस्तानी-अमेरिकी पब्लिक अफेयर्स कमेटी (PAKPAC) ने 2024 के राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को समर्थन देने का ऐलान किया है. यह समर्थन उनके द्वारा अमेरिकी-पाकिस्तान संबंधों को सुधारने की प्रतिबद्धता और पाकिस्तान में लोकतंत्र के संकट को हल करने के उनके वादों के आधार पर किया गया है. PAKPAC का यह निर्णय ट्रंप और हैरिस दोनों के अभियानों से गहन चर्चाओं के बाद लिया गया है.

    यह कदम मुस्लिम और पाकिस्तानी-अमेरिकी समुदाय के कुछ हिस्सों में बाइडेन-हैरिस प्रशासन की पाकिस्तान को लेकर विदेश नीति से हो रही नाराजगी को भी उजागर करता है. PAKPAC ने ट्रंप के पाकिस्तान के प्रति उनके पिछले कार्यकाल के दौरान उठाए गए कदमों की सराहना की, जिनमें तत्कालीन प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ उनकी मुलाकात और पाकिस्तानी मंत्रियों से संपर्क शामिल था.

    PAKPAC ने कहा, “हम हर मुद्दे पर ट्रंप से सहमत नहीं हैं, लेकिन हमें विश्वास है कि वह अमेरिकी-पाकिस्तान संबंधों को सुधार सकते हैं.” समूह ने उम्मीद जताई कि ट्रंप, इमरान खान सहित पाकिस्तान में राजनीतिक बंदियों की रिहाई में मदद करेंगे और देश में चल रहे राजनीतिक संकट को हल करेंगे.

    वहीं, PAKPAC ने कमला हैरिस के पाकिस्तान संबंधी दृष्टिकोण पर चिंता जताई है. उनका कहना है कि बाइडेन-हैरिस प्रशासन ने इमरान खान के खिलाफ “तख्तापलट” को समर्थन दिया और पाकिस्तान में चुनावी धांधली और राजनीतिक दमन पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया. हैरिस के साथ चर्चाओं के बाद PAKPAC ने निष्कर्ष निकाला कि अगर हैरिस राष्ट्रपति बनीं तो मौजूदा नीतियों में कोई खास बदलाव नहीं होगा, जिससे अमेरिकी-पाकिस्तान संबंधों में और खटास आ सकती है.


    मुस्लिम अमेरिकियों के बीच बढ़ती नाराजगी
    PAKPAC का ट्रंप को समर्थन मुस्लिम अमेरिकी समुदाय के बीच बढ़ते असंतोष का एक हिस्सा है. इससे पहले, मुस्लिम एडवोकेसी समूह Emgage ने भी घोषणा की थी कि वह 2024 के चुनाव में कमला हैरिस का समर्थन नहीं करेगा. यह स्थिति दर्शाती है कि मुस्लिम अमेरिकी समुदाय के कुछ हिस्सों में बाइडेन-हैरिस प्रशासन की विदेश नीति को लेकर नाराजगी है, खासतौर पर दक्षिण एशिया और मध्य पूर्व के मुद्दों पर.

    कई पाकिस्तानी-अमेरिकियों के लिए सबसे बड़ा मुद्दा इमरान खान के सत्ता से हटने के बाद पाकिस्तान में लोकतंत्र के संकट पर बाइडेन-हैरिस प्रशासन की चुप्पी है. इमरान खान अभी भी जेल में हैं, और उनके समर्थक व कई अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षक मानवाधिकार उल्लंघनों और चुनावी धांधली को लेकर चिंतित हैं. बाइडेन-हैरिस प्रशासन ने इस मुद्दे पर स्पष्ट रुख नहीं अपनाया है, जिससे पाकिस्तानी डायस्पोरा में नाराजगी है.

    भारतीय-अमेरिकी सांसद रो खन्ना का हस्तक्षेप
    इस बीच, भारतीय-अमेरिकी कांग्रेसमैन रो खन्ना ने भी बाइडेन-हैरिस प्रशासन पर पाकिस्तान में लोकतंत्र को लेकर स्पष्ट रुख न अपनाने के लिए निशाना साधा है. रो खन्ना, जिनके पास दक्षिण एशियाई अमेरिकी समुदाय का बड़ा समर्थन है, ने कहा कि अगर कमला हैरिस पाकिस्तान में लोकतंत्र और इमरान खान की रिहाई के लिए ठोस और नैतिक रुख अपनाती हैं, तो डेमोक्रेट्स पाकिस्तानी-अमेरिकी वोटर्स को वापस जीत सकते हैं.

    हैरिस के लिए आगे की चुनौती
    अब सवाल यह है कि क्या कमला हैरिस मुस्लिम अमेरिकी मतदाताओं और पाकिस्तानी डायस्पोरा के साथ अपना संबंध फिर से सुधार सकती हैं. PAKPAC का ट्रंप को समर्थन हैरिस के लिए एक बड़ी चुनौती जरूर है, लेकिन साथ ही यह उन समुदायों से दोबारा जुड़ने और उनकी चिंताओं को दूर करने का मौका भी हो सकता है.

    रो खन्ना की टिप्पणियों से साफ है कि पाकिस्तान के लोकतांत्रिक संकट पर एक मजबूत रुख अपनाने से हैरिस उन समुदायों का समर्थन फिर से हासिल कर सकती हैं. फिलहाल, पाकिस्तानी-अमेरिकी समुदाय बंटा हुआ नजर आता है, जहां कुछ ट्रंप के समर्थन में हैं तो कुछ हैरिस की विदेश नीति में बदलाव की उम्मीद लगाए बैठे हैं. 2024 का चुनाव इस बात पर निर्भर कर सकता है कि कौन सा उम्मीदवार उनकी चिंताओं का समाधान बेहतर तरीके से करता है.

    Share:

    न्यूजीलैंड के खिलाफ बढ़त लेने के इरादे से उतरेगा भारत, सरफराज शतक की ओर

    Sat Oct 19 , 2024
    बेंगलुरु . भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम (M. Chinnaswamy Stadium) में खेला जा रहा है. मुकाबला एकदम बॉलीवुड फ‍िल्म की कहानी की तरह हो चला है. बार‍िश के लपेटे में आए इस मैच में नतीजा क्या होगा? इसके बारे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved