चंडीगढ़: पंजाब के एक युवा अधिवक्ता 24 साल के नमन लूथरा और पाकिस्तान की शाहनील जावेद अब जल्द ही शादी के बंधन में बंधेंगे. शाहनील जावेद को भारत सरकार का वीजा मिल गया है. बताया जा रहा है कि सनी देओल ने हस्तक्षेप से 16 दिन के भीतर लाहौर की शाहनील को भारत का वीजा मिल पाया है. अब वह अप्रैल के पहले सप्ताह में यहां आ रही है और नमन का परिवार शादी की तैयारियों में जुटा है.
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक साक्षात्कार में लूथरा ने कहा कि सभी औपचारिकताओं को पूरा करने के बावजूद उनकी मंगेतर को पहले कई बार वीजा देने से मना किया गया था. अब दोनों परिवार शादी की तैयारी कर रहे हैं और वह अपनी दुल्हन, उसके माता-पिता और उसके रिश्तेदारों के बटाला आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लूथरा ने कहा कि वह शादी के बाद अपनी पत्नी के साथ बटाला में रहेंगे. वकील और लाहौर में रहने वाले शालीन जावेद (24) दूर के रिश्तेदार हैं. उन्हें प्यार तब हुआ जब लूथरा अपने कुछ रिश्तेदारों से मिलने के लिए पाकिस्तान गए थे.
लूथरा का परिवार लाहौर से पलायन कर बटाला में बस गया था. हालांकि, उनके परदादा ने अपने परिवार के साथ लाहौर में रहने का विकल्प चुना था, बाद में उन्होंने ईसाई धर्म अपना लिया था. रैडक्लिफ़ रेखा के दोनों ओर रहने के बावजूद दोनों परिवारों के बीच संपर्क बना रहा. लूथरा और शाहनील ने अपने रिश्तेदारों को बताया कि वे शादी करना चाहते हैं, उन्होंने 2016 में लाहौर में किशोरों के रूप में सगाई कर ली थी.
शहनील 2018 में बटाला आई थी, लेकिन उसके बाद विभिन्न उन्हें वीजा देने से इनकार कर दिया गया था. करतारपुर कॉरिडोर के खुलने से दंपति को पिछले साल गुरुद्वारा दरबार साहिब में एक-दूसरे से मिलने और आशीर्वाद लेने में मदद मिली. गुरदासपुर के कादियां के एक सामाजिक कार्यकर्ता चौधरी मकबूल अहमद ने संबंधित सरकारी विभागों के साथ उनके मामले को आगे बढ़ाकर लूथरा और शहनील की मदद करने की बात कही.
नमन लूथरा पेशे से वकील हैं और बटाला में वकालत करते हैं. वह कई सालों से अपनी मंगेतर के लिए भारत का वीजा लेने की कोशिश कर रहे थे. पिछले साल ही वह करतारपुर कॉरिडोर जाकर अपनी मंगेतर से मिले थे. दोनों कपल अंतरराष्ट्रीय मीडिया में छा गए. नमन ने कहा कि मीडिया ने भी शाहनील को भारत का वीजा दिलाने में काफी मदद की, जिससे उनकी मंगेतर को वीजा मिल गया. नमन लूथरा अपनी होने वाली पत्नी शाहनील को वीजा मिलने से बहुत खुश हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved