नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) के बीच एशिया कप 2023 (asia cup 2023) के मुकाबले पर बारिश ने खूब खलल डाला है। अब मुकाबला जीतने के लिए पाकिस्तान के सामने 357 रनों का टारगेट है। भारतीय टीम के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) और केएल राहुल (KL Rahul) ने दमदार पारियां खेलीं। राहुल ने अपना छठा और कोहली ने 47वां वनडे शतक जमाया। राहुल ने 106 गेंदों पर 111 और कोहली ने 94 बॉल पर 122 रनों की नाबाद पारी खेली। दोनों के बीच 194 गेंदों पर 233 रनों की साझेदारी हुई।
पाकिस्तान के खिलाफ जो काम रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शुरू किया था उसे विराट कोहली और केएल राहुल ने आगे बढ़ाते हुए शतकीय पारियां खेलीे् और टीम को 356 रनों के स्कोर तक पहुंचा दिया। 357 रन के बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही। इस बीच खबर आ रही है कि, जडेजा के पहले और मैच के 20वें ओवर की लास्ट बोल पर सलमान अली आगा (Salman Ali Agha) बेटिंग कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें बॉल से चोंट लगी है। बिना हेल्मेट के बल्लेबाजी कर रहे सलमान की आंख के पास जोर से गेंद लगी और तुरंत खून बहना शुरू हो गया।
स्वीप करने के चक्कर में जडेजा की बॉल सीधे सलमान अली आगा की आँख के नीचे लगी। रवींद्र जडेजा की गेंद को उन्होंने स्वीप करने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर उनकी आंख के नीचे लग गई। सलमान की आंख के नीचे से तुरंत खून आने लगा। आगा सलमान ने हेलमेट भी नहीं पहन रखा था। इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम की मेडिकल टीम मैदान पर आई। उसने आगा सलमान की जांच की। उन्हें कुलदीप यादव ने LBW किया। यह कुलदीप का दूसरा विकेट है। सलमान 32 बॉल पर 23 रन बनाकर आउट हुए है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved