इस्लामाबाद: पाकिस्तान के धार्मिक मामलों के मंत्री मुफ्ती अब्दुल शकूर की राजधानी इस्लामाबाद में हुई सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बयान जारी कर बताया कि शनिवार को मैरियट से सचिवालय चौक की ओर जाते वक्त मंत्री की कार एक हिलक्स रेवो कार से टकरा गई थी, जिसके बाद उन्हें पॉलीक्लिनिक अस्पताल ले जाया गया. पुलिस के अनुसार अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
पुलिस ने कहा, ‘दुर्घटना के वक्त वाहन (हिलक्स रेवो कार) में मौजूद पांच लोगों को हिरासत में ले लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है.’ इस्लामाबाद के पुलिस महानिरीक्षक अकबर नासिर खान ने मीडिया को बताया कि जब यह हादसा हुआ तब मंत्री खुद अपनी कार चला रहे थे और गाड़ी में वह अकेले थे. खान ने कहा, ‘सिर में चोट लगने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई.’
गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने इस घटना की गहन जांच के आदेश दिए हैं. शकूर, मौलाना फजलुर रहमान के जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम फजल (जेयूआई-एफ) के वरिष्ठ सदस्य थे, उनकी पार्टी सत्तारूढ़ गठबंधन का हिस्सा है. जेयूआई-एफ ने कहा है कि मंत्री के जनाजे की नमाज रविवार को खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत के लक्की मरवत जिले के ‘ताजबी खेल’ इलाके में अदा की जाएगी.
प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने जताया शोक
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शकूर की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया और एक व्यावहारिक विद्वान, वैचारिक राजनीतिक कार्यकर्ता और एक अच्छे इंसान के रूप में समाज में उनके योगदान के लिए उनकी तारीफ की. वहीं राष्ट्रपति डॉ. आरिफ अल्वी ने भी मंत्री के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया और देश में आपसी सद्भाव के लिए उनकी सेवाओं के लिए श्रद्धांजलि दी.
शकूर, कुछ महीने पहले तब सुर्खियों में आए थे जब एक महिला अधिकारी ने उनपर आरोप लगाया था कि महिला होने के कारण हज मामलों के महानिदेशक के पद पर नियुक्ति का समर्थन करने से शकूर ने इनकार कर दिया. हालांकि, मंत्री शकूर ने आरोपों को खारिज कर दिया था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved