नई दिल्ली। अक्षय कुमार(Akshay Kumar) की फिल्म सूर्यवंशी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। कमाई के मामले में यह 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है। इस फिल्म में एक मुस्लिम शख्स (muslim man) को विलेन के तौर पर पेश किया गया है। 5 नवंबर को रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ से पाकिस्तान को दिक्कत है। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी और एक्ट्रेस मेहविश का कहना है, इस फिल्म से इस्लामोफोबिया बढ़ेगा। मामला तूल पकड़ने पर इस फिल्म के डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने भी सफाई दी है।
फिल्म में ऐसा क्या है जिससे पाकिस्तान (Pakistan) को दिक्कत है, किसने आपत्ति जताई और डायरेक्टर रोहित शेट्टी का इस मामले पर क्या कहना है, जानिए इन सवालों के जवाब…
बात उस मुद्दे की जिससे पाकिस्तान परेशान है
अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। कमाई के मामले में यह 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है। इस फिल्म में एक मुस्लिम शख्स को विलेन के तौर पर पेश किया गया है, पाकिस्तान को इसी बात से दिक्कत है। वहां के लोगों का कहना है, इस फिल्म में विलेन का नाम मुस्लिम क्यों रखा गया है?
इस पर पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने अपने ट्वीट में लिखा, इस तरह का कंटेंट इस्लामोफोबिक है और भारत को ही तबाह कर देगा। मुझे उम्मीद है कि भारत के समझदार लोग इस तरह की चीजों को रोकेंगे।
ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हो चुके पाकिस्तान मूल के ब्रिटिश एक्टर रिज अहमद भी इस विवाद से जुड़ गए। रिज ने भी सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को उठाते हुए कमेंट किया और विरोध जताने के लिए इमोजी का प्रयोग किया।
इस पूरे मामले को लेकर पाकिस्तानी मीडिया भी पीछे नहीं रही। पाकिस्तान की समा टीवी की एक रिपोर्ट में बताया गया कि भारत में मुस्लिमों को खलनायक के तौर पर पेश करने का ट्रेंड फिल्म ‘उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक’ से शुरू हुआ। इसके बाद से ऐसे मामले ज्यादा सामने आने लगे।
फिल्म के डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने क्या कहा, यह भी जानिए
इस मुद्दे पर जब रोहित शेट्टी से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, अगर इस फिल्म का खलनायक एक हिन्दू तो क्या तब भी ऐसे ही सवाल उठाए जाते।
अगर पाकिस्तान से कोई आतंकवादी भारत आता तो उसका क्या नाम रखा जाता, उसका क्या मजहब होता? यह फिल्म की कहानी का हिस्सा है कि पाकिस्तान से एक आतंकी आता है और हमारी पुलिस उसे पकड़ती है। बात सिर्फ इतनी ही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved