पेरिस. पेरिस ओलंपिक 2024 (paris olympics 2024) के सबसे बहुप्रतीक्षित इवेंट ‘जैवलिन थ्रो’ (javelin throw) में पाकिस्तान (Pakistan) के अरशद नदीम (arshad nadeem) भारत (India) के नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) पर भारी पड़ गए. अरशद ने 92.97 मीटर दूर भाला फेंका और गोल्ड झटक लिया. वहीं नीरज ने 89.45 मीटर दूर भाला फेंककर भारत को सिल्वर मेडल दिलाया. वहीं इस इवेंट का ब्रॉन्ज मेडल ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने 88.54 मीटर जैवलिन फेंककर अपने नाम किया. लेकिन इन सबके बीच एक बात यह हुई कि भारत के अब तक पेरिस ओलंपिक में मिले 5 मेडल पर पाकिस्तान का एक गोल्ड मेडल भारी पड़ गया है.
इस तरह अब मेडल टैली (9 अगस्त सुबह 6 बजे तक) में पाकिस्तान एक गोल्ड मेडल जीतकर 53वें नंबर पर है. वहीं भारत उससे 11 पायदान नीचे 64वें नंबर पर है. भारत ने पेरिस ओलंपिक में नीरज के 1 सिल्वर समेत 4 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. हॉकी में भारत को एक ब्रॉन्ज मेडल मिला है, वहीं 3 मेडल शूटिंग में आए.
यानी साफ है कि पाकिस्तान का एक गोल्ड मेडल भारत पर भारी पड़ गया. जिस वजह से पाकिस्तान भारत से मेडल तालिका में ऊपर पहुंच गया है. अरशद नदीम ने मेडल जीतकर दोहरा झटका दिया, क्योंकि नीरज चोपड़ा को लेकर यह उम्मीद की जा रही थी कि वह भारत को गोल्ड मेडल ही दिलाएंगे.
अरशद का यह मेडल 1992 के ओलंपिक के बाद भी पाकिस्तान का पहला मेडल रहा, तब पाकिस्तान की हॉकी टीम ने बार्सिलोना में ब्रॉन्ज मेडल दिलाया. यानी कुल मिलककर 32 सालों का सूखा अरशद न खत्म किया. वहीं अरशद नदीम पाकिस्तान के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए जिन्होंने अपने देश को व्यक्तिगत इवेंट में पहला गोल्ड मेडल दिलाया.
वहीं अरशद ने 92.97 मीटर थ्रो के साथ ओलंपिक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. अरशद ने नॉर्वे के एंड्रियास थोरकिल्डसेन (Andreas THORKILDSEN) का रिकॉर्ड तोड़ दिया. एंड्रियास ने यह रिकॉर्ड 23 अगस्त 2008 को बीजिंग ओलंपिक में 90.57 मीटर दूर जैवलिन फेंककर बनाया था.
नीरज ने अपना ही ओलंपिक रिकॉर्ड तोड़ा
नीरज ने इससे पहले टोक्यो ओलंपिक में 87.58 मीटर दूर भाला फेंककर गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. मगर इस बार पेरिस में उन्होंने टोक्यो के थ्रो से भी ज्यादा दूर भाला फेंका, लेकिन उन्हें सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा.
जेवलिन थ्रो में 98.48 मीटर का है वर्ल्ड रिकॉर्ड
जेवलिन थ्रो का वर्ल्ड रिकॉर्ड चेक गणराज्य के खिलाड़ी के नाम दर्ज है. तीन बार के वर्ल्ड चैम्पियन और ओलंपिक चैम्पियन, चेक गणराज्य के दिग्गज एथलीट जान जेलेजनी (Jan ZELEZNY ) ने जर्मनी में एक एथलेटिक्स प्रतियोगिता के दौरान 1996 में 98.48 मीटर का थ्रो करके पुरुषों के भाला फेंक का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया था. जो आज तक कायम है.
7 अगस्त को जीता था गोल्ड, 8 अगस्त को सिल्वर
भारत के लिए अब पेरिस ओलंपिक की 8 अगस्त की तारीख दर्ज हो गई है क्योंकि इस दिन नीरज ने सिल्वर मेडल झटका, वहीं टोक्यो ओलंपिक में 7 अगस्त का दिन हमेशा याद रखा जाएगा, इस दिन तब 2021 में नीरज ने गोल्ड पर अपना कब्जा जमाया. टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक स्वर्ण पदक हासिल करने के लिए 87.58 मीटर का थ्रो किया था.
नीरज ने किए 5 फाउल, अरशद ने 1
26 साल के नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक में अपने 6 में से 5 प्रयास फाउल किए. मगर उन्होंने अपना दूसरा ही थ्रो 89.45 मीटर का किया था और इसी ने उन्हें सिल्वर मेडल दिलाया. वहीं पाकिस्तान के अरशद नदीम ने केवल एक फाउल किया.
नीरज चोपड़ा के पेरिस ओलंपिक में जैवलिन थ्रो
पहला प्रयास: फाउल
दूसरा प्रयास: 89.45 मीटर
तीसरा प्रयास: फाउल
चौथा प्रयास: फाउल
पांचवां प्रयास: फाउल
छठा प्रयास: फाउल
अरशद नदीम के पेरिस ओलंपिक में जैवलिन थ्रो
पहला प्रयास: फाउल
दूसरा प्रयास: 92.97 मीटर
तीसरा प्रयास: 88.72 मीटर
चौथा प्रयास: 79.40 मीटर
पांचवां प्रयास: 84.87 मीटर
छठा प्रयास: 91.79 मीटर
अरशद पाकिस्तान को गोल्ड दिलाने वाले पहले खिलाड़ी
अरशद पाकिस्तान के लिए ओलंपिक में व्यक्तिगत इवेंट में मेडल जिताने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं. उनसे पहले 1960 में रोम ओलंपिक में मोहम्मद बशीर ने पुरुष 73 किग्रा कुश्ती में ब्रॉन्ज मेडल दिलाया था, जो व्यक्तिगत इवेंट में पाकिस्तान का पहला मेडल था. फिर सियोल में हुए 1988 ओलंपिक में बॉक्सर हुसैन शाह ने मिडिलवेट मुक्केबाजी में ब्रॉन्ज मेडल जीता था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved