जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir)। जम्मू-कश्मीर में सीमा से सटे इलाके में पाकिस्तान (Pakistan) द्वारा भेजे गए आतंकियों को भारतीय जवानों ने ढेर कर दिया इसी से बौखलाए पाकिस्ताान ने एक बार फिर फायरिंग की है। गुरुवार रात को अरनिया सेक्टर (Arnia Sector) में कई चौकियों को निशाने पर लेकर पाक की तरफ से फायरिंग शुरू की गई। इस पर भारतीय सेना की तरफ से भी मुंहतोड़ जवाब दिया गया।
जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही पांच आतंकवादियों की मौत से बौखलाए पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बिना उकसावे के गोलीबारी शुरू कर दी। सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने ये जानकारी दी। बलों ने एक बयान में कहा कि जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे इलाकों में पाकिस्तान रेंजर्स की ओर से रात करीब 8 बजे शुरू हुई अकारण गोलीबारी का बीएसएफ जवाब दे रहा है। बीएसएफ के पीआरओ ने बयान में कहा, “आज रात लगभग 8 बजे अरनिया क्षेत्र में बीएसएफ चौकियों पर पाक रेंजर्स द्वारा अकारण गोलीबारी शुरू कर दी गई, जिसका बीएसएफ जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। गोलीबारी अभी भी जारी है।”
मिली जानकारी के मुताबिक, गोलीबारी में बीएसएफ के कुछ जवान घायल हो गए, लेकिन इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। बीएसएफ ने कहा कि पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा गोलीबारी रात करीब आठ बजे शुरू की गई। बीएसएफ ने कहा, ‘‘गोलीबारी अब भी जारी है।’’ उसने कहा कि बीएसएफ के जवानों ने ‘अकारण गोलीबारी’ का उचित जवाब दिया है। अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया, “कुपवाड़ा पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी जिसके आधार पर, कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास पुलिस और सेना ने एक संयुक्त अभियान शुरू कर घुसपैठ की कोशिश को सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया गया। इस त्वारित एवं समन्वित अभियान में पांच आतंकवादियों को मार गिराया गया।” उन्होंने कहा कि संयुक्त दल ने 25-26 अक्टूबर की दरमियानी रात में नियंत्रण रेखा के पास सरदारी नार इलाके में अभियान शुरू किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved