इस्लामाबाद। पाकिस्तानी सेना (Pakistani Army) की नाक में दम करने वाले तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) का प्रवक्ता और आतंकवादी समूह का सबसे वांटेडं कमांडर खालिद बटली (Khalid Batli) उर्फ मोहम्मद खुरासानी (Mohammad Khurasani) पाकिस्तान (Pakistan) सीमा से लगे अफगानिस्तान (Afghanistan) के पूर्वी नांगरहार प्रांत (Eastern Nangarhar province) में मारा गया है, हालांकि अभी तक इसके मारे जाने की पुख्ता जानकारी नहीं आई है, लेकिन वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने उसके मारे जाने की पुष्टि की है। सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि 50 वर्षीय मो. खुरासनी गिलगिट-बाल्टिस्तान क्षेत्र का रहने वाला था और 2007 में खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत के स्वात घाटी स्थित आतंकी संगठन में शामिल हुआ था।
वहीं पाकिस्तान के दावे पर टीटीपी ने एक बयान जारी करके कहा है कि उसका आधिकारिक प्रवक्ता मोहम्मद खुरासानी जिंदा हैं और ठीक हैं। हम मुफ्ती खालिद बटली की मौत की जांच कर रहे हैं जिनकी इस आंदोलन में कोई भूमिका नहीं है। तालिबान का दावा है कि खुरासनी के नाम से कई लोग सक्रिय हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved