• img-fluid

    पाकिस्‍तान का मोस्ट वांटेड आतंकी मोहम्मद खुरासनी मारा गया

  • January 12, 2022

    इस्लामाबाद। पाकिस्तानी सेना (Pakistani Army) की नाक में दम करने वाले तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) का प्रवक्ता और आतंकवादी समूह का सबसे वांटेडं कमांडर खालिद बटली (Khalid Batli) उर्फ ​​मोहम्मद खुरासानी (Mohammad Khurasani) पाकिस्तान (Pakistan) सीमा से लगे अफगानिस्तान (Afghanistan) के पूर्वी नांगरहार प्रांत (Eastern Nangarhar province) में मारा गया है, हालांकि अभी तक इसके मारे जाने की पुख्‍ता जानकारी नहीं आई है, लेकिन वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने उसके मारे जाने की पुष्टि की है। सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि 50 वर्षीय मो. खुरासनी गिलगिट-बाल्टिस्तान क्षेत्र का रहने वाला था और 2007 में खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत के स्वात घाटी स्थित आतंकी संगठन में शामिल हुआ था।



    विदित हो कि आतंकी सरगना मुल्ला फजलुल्ला का करीबी हो गया और बाद में उसे (TTP) का मुखिया बना दिया गया। वह 2014 में (TTP) का प्रवक्ता बन गया। पिछले साल अगस्त में तालिबान के सत्ता में आने के बाद वह अक्सर काबुल की यात्रा कर रहा था। टीटीपी और पाकिस्तानी सेना के बीच एक महीने के संघर्ष विराम के टूटने के बाद उसे मारा गया है।

    वहीं पाकिस्तान के दावे पर टीटीपी ने एक बयान जारी करके कहा है कि उसका आधिकारिक प्रवक्ता मोहम्मद खुरासानी जिंदा हैं और ठीक हैं। हम मुफ्ती खालिद बटली की मौत की जांच कर रहे हैं जिनकी इस आंदोलन में कोई भूमिका नहीं है। तालिबान का दावा है कि खुरासनी के नाम से कई लोग सक्रिय हैं।

    Share:

    यौन उत्पीड़न मामले में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश, अब मानसिक अशक्त को भी माना जाएगा संवेदनशील गवाह

    Wed Jan 12 , 2022
    नई दिल्‍ली । सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court) ने मंगलवार को एक आदेश में किसी आपराधिक मामले (criminal cases) में संवेदनशील गवाह की परिभाषा का दायरा बढ़ा दिया है। इससे पहले इस श्रेणी में केवल 18 साल से कम आयु के बच्चों को ही रखा जाता था। अब इसमें यौन उत्पीड़न (sexual harassment) के शिकार सभी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved