इस्लामाबाद। हाल ही में भारत द्वारा गलती से मिसाइल लॉन्च (Missile Launch) होने के मामले की पाकिस्तान ने तिल का ताड़ा बना दिया, हालांकि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने इस मामले पर कहा, इस घटना को सरकार ने बहुत ही गंभीरतापूर्वक लिया है। इसके लिए एक औपचारिक उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं। तो वहीं अब पाकिस्तान (Pakistan) की गुरुवार को अपने ही देश में भारी किरकिरी हुई, जब उसकी एक मिलाइल परीक्षण लक्ष्य को प्राप्त करने से फेल हो गया (Missile Test fail) ।
मीडिया खबरों की माने तो पाक के सिंध के जमशुरू इलाके में कल दोपहर 12 बजे एक अवांछनीय चीज को लोगों ने आकाश से गिरते हुए देखा. यह चीज रॉकेट या मिसाइल की तरह थी, जो प्रक्षेपण के अपने लक्ष्य के आधे रास्ते से ही भटक गई थी और नीचे गिर रही थी। सोशल मीडिया पर आई सूचना के मुताबिक यह ऑब्जेक्ट कुछ और नहीं बल्कि मिसाइल थी जो पाकिस्तान द्वारा सिंध के टेस्टिंग रेंज से फायर की गई थी। पहले इसका परीक्षण 11 बजे किया जाना था, लेकिन इसमें कुछ तकनीकी खराबी आने के कारण परीक्षण एक घंटा आगे बढ़ा दिया गया था।, हालांकि कुछ ही सेकेंड बाद मिसाइल अपने रास्ते से भटक गई और प्रक्षेपण के लक्ष्य को प्राप्त किए बगैर सिंध के थाना बुला खान में गिर गई। हैरानी की बात यह है कि पाकिस्तान के कुछ न्यूज चैनलों पर इस घटना को चलाए जाने के बावजूद पाकिस्तानी अधिकारियों की ओर से किसी भी तकह का कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सोशल मीडिया पर पाक की किरकिरी जरूर हो रही है। यहां तक कि पाकिस्तान में इस परीक्षण को लेकर न्यूज चैनलों और सोशल मीडिया पर खूब चर्चा रही कि मिसाइल का परीक्षण फेल हो गया. सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो में भी मिसाइल को आसमान से गिरते हुए दिखाया गया है कि लेकिन स्थानीय अधिकारियों ने किसी भी तरह की मिसाइल परीक्षण से इनकार किया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved