लाहौर। पाकिस्तान(Pakistan) का शहर लाहौर(Lahore) दुनिया में खराब वायु गुणवत्ता वाले शीर्ष पांच शहरों (cities with poor air quality) में दूसरे स्थान पर है। डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक लाहौर की पार्टिकुलेट मैटर (पीएम) के लिहाज से रेटिंग 188 (Lahore’s rating in terms of PM is 188) है, जो अस्वास्थ्यकर श्रेणी में है। संयुक्त राज्य पर्यावरण संरक्षण एजेंसी वायु गुणवत्ता सूचकांक (United States Environmental Protection Agency Air Quality Index) के मुताबिक यह रेटिंग 50 से कम होने पर संतोषजनक मानी जाती है।
वहीं इससे पहले पिछले साल दुनिया के सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों की सूची में पाकिस्तान का लाहौर पहला स्थान पर रहा था। वहीं, इस लिस्ट में नई दिल्ली को दूसरे नंबर पर जगह दी गई थी। नेपाल की राजधानी काठमांडू को इस लिस्ट में तीसरा स्थान मिला था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved