img-fluid

पाकिस्तान का कराची बना दुनिया का दूसरा सबसे खतरनाक शहर, जानिए सबसे सुरक्षित सिटी

July 27, 2024

कराची: पाकिस्तान (Pakistan) आर्थिक संकटों से घिरा हुआ है। पाकिस्तान चाहता है कि उसके यहां टूरिस्ट (toorist) आएं जिनसे उसकी कमाई हो। लेकिन पाकिस्तान की उम्मीदों पर एक रिपोर्ट ने पानी फेर दिया है। एक रिपोर्ट आई है, जिसके मुताबिक पाकिस्तान का कराची (Karachi) शहर दुनिया के दूसरे सबसे जोखिम वाले शहरों में से एक है। कराची को 100 में से 93.12 नंबर के साथ पर्यटकों के लिए दूसरा सबसे जोखिम भरा शहर माना गया है। 11 जुलाई को फोर्ब्स एडवाइजर (Forbes Advisor) की तीन सबसे जोखिम भरे शहरों की सूची जारी की गई।



बेनेजुएला के कराकस के बाद कराची दूसरे स्थान पर था। कराकस का स्कोर 100 था। म्यांमार का यांगून 100 में से 91.67 स्कोर के साथ दुनिया का तीसरा सबसे खतरनाक शहर रहा। रिपोर्ट में सबसे खतरनाक दूसरा शहर होने का कारण उच्चतम व्यक्तिगत सुरक्षा जोखिम, अपराध, हिंसा, आतंकवादी खतरों, प्राकृतिक आपदाओं और आर्थिक कमजोरियों से जोखिम है। रिपोर्ट कहती है कि कराची को अमेरिकी विदेश विभाग से दूसरी सबसे खराब यात्रा सुरक्षा रेटिंग मिली है, जो यात्रा पर पुनर्विचार करने को कहता है।

रहने लायक शहर नहीं है कराची
रैंकिंग में आगे कहा गया है कि कराची में चौथा सबसे बड़ा बुनियादी ढांचा सुरक्षा जोखिम है। जो शहर के बुनियादी ढांचे की उपलब्धता और गुणवत्ता को दर्शाता है। फोर्ब्स एडवाइजर ने कहा कि पर्यटकों के लिए सबसे अधिक और सबसे कम जोखिम वाले शहरों की लिस्ट बनाने के लिए, सात प्रमुख मैट्रिक्स में दुनिया के 60 शहरों की तुलना की गई। कराची बार-बार नहीं रहने लायक शहरों की सूची में आता रहा है। 2017 में इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट की ओर से कराची को दुनिया के सबसे कम सुरक्षित शहरों में नामित किया गया था।

ये हैं सबसे सुरक्षित शहर
दुनिया के खतरनाक शहरों की ही तरह फोर्ब्स एडवाइजर की ओर से सबसे सुरक्षित शहरों की भी लिस्ट सामने आई है। दुनिया के सबसे सुरक्षित शहरों में सिंगापुर है। सिंगापुर को 100 में से शून्य अंक मिले हैं। इसे इसकी सुरक्षा, न्यूनतम प्राकृतिक आपदा जोखिम और उत्कृष्ट स्वास्थ्य देखभाल और बुनियादी ढांचे की सुरक्षा के कारण रैंकिंग मिली है। जापान का टोक्यो शहर दुनिया का दूसरा सबसे सुरक्षित शहर है। वहीं कनाडा का टोरंटो शहर तीसरा सबसे सुरक्षित शहर है।

Share:

शनि की चाल से किन राशियों की भरेगी तिजोरी? अगले 244 दिन में होने वाली है पैसों की बारिश

Sat Jul 27 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi)। शनि ग्रह को सैर्टन (Sarton of Saturn)के नाम से भी जाना जाता है। शनि देव (Shani Dev)की चाल चाहे वक्री हो या मार्गी सभी राशियों(all zodiac signs in direct) पर अपना इफेक्ट डालती है। पिछले साल शनि ने कुंभ राशि में गोचर किया था, जो अगले 244 दिन तक इसी राशि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved