• img-fluid

    पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान के दोबारा प्रधानमंत्री बनने के सपनों पर फिरा पानी, जानें कहानी

  • August 30, 2023

    लाहौर: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की कानून टीम ने तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले में सत्र अदालत के फैसले को रद्द (Cancelled) करने की अपील न करके बड़ी गलती की, जिसके चलते उच्च न्यायालय (high Court) के उनकी तीन साल की कैद की सजा पर रोक लगाने के बावजूद वह जेल में हैं। देश के एक शीर्ष वकील ने बुधवार को यह बात कही।

    वहीं, कानून विशेषज्ञों (law experts) के मुताबिक, इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (Islamabad High Court) के फैसले के बावजूद पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के 70 वर्षीय अध्यक्ष इमरान अटक जेल (Jail) में बंद हैं और आगामी आम चुनाव (General election) नहीं लड़ सकते, क्योंकि तोशाखाना भ्रष्टाचार (Toshakhana Corruption) मामले में उनकी दोषसिद्धि और अयोग्यता बरकरार है।

    अधिवक्ता फैजल सिद्दिकी (Faizal Siddiqui) ने कहा, ‘‘इमरान की कानून टीम (law team) ने सत्र अदालत (sessions court) के पांच अगस्त के फैसले को रद्द करने की अपील न करके बड़ी गलती की। उसने केवल पूर्व प्रधानमंत्री की सजा पर रोक लगाने और उन्हें जमानत पर रिहा करने की अपील की।’’


    ‘‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’’ अखबार ने सिद्दिकी के हवाले से लिखा, ‘‘अगर सत्र अदालत के फैसले को रद्द करने का अनुरोध किया गया होता, तो इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने मामले के गुण-दोष पर व्यापक चर्चा की होती। इसके अलावा, अगर सत्र अदालत का फैसला रद्द कर दिया गया होता, तो इमरान आगामी चुनाव लड़ सकते थे।’’ इस्लामाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश आमिर फारूक और न्यायमूर्ति तारिक महमूद जहांगीरी की पीठ ने बुधवार को इमरान की सजा पर रोक लगाते हुए पंजाब प्रांत की अटक जेल से उन्हें रिहा करने का आदेश दिया था।

    उच्च न्यायालय के संक्षिप्त आदेश पर टिप्पणी करते हुए अधिवक्ता हाफिज अहसान अहमद ने कहा कि फैसला असामान्य या अभूतपूर्व नहीं है, क्योंकि सजा पर रोक की पूरी संभावना थी। उन्होंने समझाया, “सजा पर रोक का फैसला कभी भी मामले के गुण-दोष के आधार पर नहीं होता है। रोक का एक आधार उच्च न्यायालय में मुख्य अपील को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करने में देरी, जबकि दूसरा आधार सजा का पांच साल से कम होना हो सकता है। इस मामले में, सजा तीन साल की थी।”

    ‘जियो न्यूज’’ ने अहमद के हवासे से कहा कि क्रिकेटर से नेता बने इमरान की दोषसिद्धि और अयोग्यता बरकरार रहेगी। इस्लामाबाद की सत्र अदालत ने तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले में इमरान को पांच अगस्त को तीन साल की जेल की सजा सुनाई थी। इमरान को वर्ष 2018 से 2022 के बीच प्रधानमंत्री पद पर कार्यकाल के दौरान उन्हें और उनके परिवार को मिले राजकीय उपहारों को गैरकानूनी रूप से बेचने के आरोप में दोषी करार देते हुए यह सजा सुनाई गई थी।

    Share:

    'खर्च दो नहीं तो बर्बाद कर दूंगी', शराब ठेकेदार को यूं धमका रही थीं अधिकारी, तभी लोकायुक्त की...

    Wed Aug 30 , 2023
    शहडोल। खर्च दो नही तो बर्बाद कर दूंगी.. उमरिया (Umaria) में आबकारी अधिकारी (excise officer) रिनी गुप्ता (Rini Gupta) शराब ठेकेदार (liquor contractor) को इस तरह से धमकार रही थीं कि तभी लोकायुक्त रीवा की टीम (Lokayukta Rewa’s team) ने मौके पर ही छापा मार कर घूसखोर अधिकारी (bribing officer) का सारा खेल खराब कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved