पर्थ (Perth.)। यहां खेले जा रहे तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला (three match test series) के पहले मैच के तीसरे दिन पाकिस्तान की पहली पारी (Pakistan’s first innings ) 271 रनों पर सिमट (limited to 271 runs) गई। पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 216 रनों की बढ़त (Australia lead of 216 runs) मिली है। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 487 रन बनाए थे।
मैच के तीसरे दिन आज पाकिस्तान ने अपने कल के स्कोर 2 विकेट पर 132 रन से आगे खेलना शुरु किया। कल के स्कोर में अभी केवल 1 ही रन जुड़ा था, कि पैट कमिंस ने खुर्रम शहजाद को बोल्ड कर पाकिस्तान को तीसरा झटका दिया। पूर्व कप्तान बाबर आजम भी कुछ खास नहीं कर सके और 181 के कुल स्कोर पर केवल 21 रन बनाकर मिचेल मॉर्श का शिकार बने। इसके बाद पाकिस्तान को दोहरा झटका लगा, पहले नाथन ल्योन ने टिककर खेल रहे इमाम उल हक को स्टंप आउट कराया,तो उसके बाद स्टॉर्क ने सरफराज अहमद को बोल्ड कर पाकिस्तान का स्कोर 6 विकेट पर 195 रन कर दिया। इमाम ने बेहतरीन अर्धशतक लगाते हुए 62 रन बनाए, वहीं, सरफराज केवल 3 रन ही बना सके।
इसके बाद 230 के कुल स्कोर पर हेजलवुड ने सउद शकील को आउट कर पाकिस्तान को सातवां झटका दिया। शकील ने 28 रन बनाए। इसके बाद 241 के कुल स्कोर पर कमिंस ने फहीम अशरफ (09) को चलता कर पाकिस्तान को आठवां झटका दिया। 258 के स्कोर पर नाथन ल्योन ने आमेर जमाल (10) को स्टंप आउट कर पाकिस्तान को नौवां झटका दिया। 271 के कुल स्कोर पर ट्रेविस हेड ने शाहिन शाह अफरीदी (04) को आउट कर पाकिस्तानी पारी का अंत किया। आगा सलमान 28 रन बनाकर नाबाद रहे।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन ल्योन ने 3, मिचेल स्टॉर्क और पैट कमिंस ने 2-2 व मिचेल मॉर्श, जोस हेजलवुड और ट्रेविस हेड ने 1-1 विकेट लिया।
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाए 487 रन, वॉर्नर का शतक, मॉर्श शतक से चूके
इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के 164 रनों के बेहतरीन शतकीय पारी और मिचेल मॉर्श के शानदार 90 रनों की बदौलत पहली पारी में 487 रन बनाए। इन दोनों के अलावा उस्मान ख्वाजा (41), स्टीव स्मिथ (31), ट्रेविस हेड (40) और एलेक्स कैरी (34) ने भी छोटी-छोटी लेकिन महत्वपूर्ण पारियां खेलीं।
पाकिस्तान की ओर से आमेर जमाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट लिए। जमाल के अलावा खुर्रम शहजाद ने 2 और शाहिन शाह अफरीदी व फहीम अशरफ ने 1-1 विकेट लिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved