• img-fluid

    भारत को डराने की पाकिस्तान ने की नाकाम कोशिश, S-400 हवाई कवच से मुकाबले के लिए पाक ने शामिल किया Fatah-II रॉकेट

  • May 30, 2024

    नई दिल्ली. अमेरिकी थिंक टैंक (American think tanks) ने चेतावनी दी है कि पाकिस्तान (Pakistan) का फतह-2 (Fatah-II) जीएमएलआरएस (Fatah-II GMLRS) भारत के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. यह भारत के हवाई सुरक्षा कवच यानी एयर डिफेंस सिस्टम को तोड़ने में सक्षम है. अगर भारत-पाकिस्तान में संघर्ष होता है तो फतह-2 रॉकेट्स भारत के एयर डिफेंस सिस्टम को 95% बर्बाद करने में सक्षम हैं.


    दावा यहां तक किया गया है कि यह रॉकेट रूस से भारत को मिले S-400 एयर डिफेंस सिस्टम को भी बर्बाद कर सकता है. पाकिस्तान ने पिछले महीने ही इस ताकतवर रॉकेट का सफल परीक्षण किया था. यह 400 km तक मार करने वाला रॉकेट आर्टिलरी है. दावा किया जा रहा है कि इसका नेविगेशन सिस्टम, ट्रैजेक्टरी और दिशा-गति में बदलाव की क्षमता इसे बेहद खास और खतरनाक बनाती है.

    फतह-2 गाइडेड रॉकेट सिस्टम है. यह पाकिस्तान का मल्टी-लॉन्च रॉकेट सिस्टम हैं. PAK सेना का दावा है कि इसकी सटीकता का कोई सानी नहीं है. इसमें स्टेट-ऑफ-द-आर्ट नेविगेशन सिस्टम, खास ट्रैजेक्टरी और मैन्यूवरेबल फीचर्स हैं. यानी यह अपनी दिशा भी बदल सकती है.

    अपने टारगेट को सटीकता से खत्म करने की काबिलियत

    फतह-2 रॉकेट अपने टारगेट्स को बेहद सटीकता से खत्म करने की ताकत रखती है. दावा यह भी किया गया था कि यह दुनिया के किसी भी मिसाइल डिफेंस सिस्टम को बर्बाद कर सकती है. या धोखा दे सकती है. पाकिस्तान ने तब यह भी घोषणा की है कि यह रॉकेट सिस्टम पाकिस्तान के आर्टिलरी डिविजन में शामिल किया जा रहा है.

    भारत को डराने की बेकार कोशिश है इस हथियार का बखान

    फतह-2 रॉकेट सिस्टम को सीमा से दूर मौजूद टारगेट्स पर निशाना बनाने के लिए स्टैंडऑफ-प्रेसिशन इंगेजमेंट के लिए पाकिस्तान ने सेना में शामिल किया है. अभी इसे और अपग्रेड किया जाना है लेकिन यह पारंपरिक हथियार के साथ टारगेट पर तबाही मचा सकता है. पड़ोसी मुल्क चाहता है कि भारत उसके इस हथियार से डर जाएगा. लेकिन ऐसा होगा नहीं.

    1947 से पाकिस्तान कई बार भारत पर हमला और युद्ध कर चुका है. लेकिन हर बार मुंह की खाई है. अगर फतह-2 की तुलना भारत के किसी भी रॉकेट आर्टिलरी से करेंगे तो यह कहीं भी टिकेगा नहीं. पाकिस्तान ने साल 2022 में इसे सेना में शामिल किया है.

    Share:

    पुणे हादसे के बाद मोहाली में तेज रफ्तार BMW ने ली शख्स की जान, बेकाबू कार ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, दो की हालत गंभीर

    Thu May 30 , 2024
    चंडीगढ़. पुणे (Pune) हादसे के बाद पंजाब के मोहाली जिले (Mohali) में तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार (BMW car) ने बाइक (Bike) सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी. इस घटना में एक युवक की मौत हो गई हैं. वहीं दो घायल हैं, जिन्हें अस्पताल (hospital) में भर्ती कराया गया है. सूचना के बाद मौके पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved