इस्लामाबाद। सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के निधन पर न सिर्फ हिंदुस्तान बल्कि पाकिस्तान से अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि संदेश आ रहे हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Pakistan Prime Minister Imran Khan), सूचना और प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी (Information and Broadcasting Minister Fawad Chaudhry), पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Pakistan cricket team captain Babar Azam) ने ट्वीट कर दुख का इजहार किया है। इमरान खान(Imran Khan) ने कहा कि इस उपमहाद्वीप ने दुनिया के सबसे बेहतरीन सिंगर्स में से एक को खो दिया है। पाकिस्तान (Pakistan) के सरकारी टीवी पर भी लता मंगेशकर(Lata Mangeshkar) के निधन की खबर प्रसारित की गई। इसके अलावा प्राइवेट न्यूज चैनलों पर भी लता जी के गानें चलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
लता मंगेशकर(Lata Mangeshkar) का 92 साल की उम्र में रविवार को मुंबई स्थित एक अस्पताल में निधन हो गया। वह कोरोना वायरस (Corona virus) से संक्रमित पाई गई थीं और उन्हें बीमारी के मामूली लक्षण थे। उन्हें आठ जनवरी को ब्रीच कैंडी अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (ICU) में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में डॉक्टर प्रतीत समदानी और उनकी टीम पिछले कई दिनों से उनका इलाज कर रही थी। इमरान खान ने ट्वीट में लिखा कि लता मंगेशकर के निधन से उपमहाद्वीप ने दुनिया के उन महान गायकों में से एक को खो दिया है जिन्हें दुनिया जानती है। उनके गीतों को सुनकर पूरी दुनिया में इतने सारे लोगों को इतना आनंद मिला है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ चीन के दौरे पर गए प्रतिनिधिमंडल में शामिल चौधरी ने बीजिंग से उर्दू में शोक संदेश ट्वीट किया कि लता मंगेशकर के निधन से संगीत के एक युग का अंत हो गया। लता ने दशकों तक संगीत की दुनिया पर राज किया और उनकी आवाज का जादू हमेशा बरकार रहेगा। जहां भी उर्दू बोली और समझी जाती है, वहां लता मंगेशकर को अलविदा कहने वालों का हुजूम है। एक पाकिस्तानी फैन शकील अहमद ने लिखा, ‘लैजेंड लता मंगेशकर के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ। भगवान उन्हें अगली दुनिया में शांति दे। अमन की आशा। लव.. इंडिया..’। पाकिस्तानी पत्रकार आमिर रजा खान ने लता मंगेशकर की बचपन की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, ‘हार्टब्रेकिंग, किसे पता था कि ये छोटी बच्ची संगीत की दुनिया की रानी बनेगी। लता जी आप हमारे समय की एक असली महान शख्सियत हैं। RIP आप भारत, पाकिस्तान और पूरी दुनिया के संगीत प्रेमियों की रानी हैं।’