img-fluid

भारत से जंग पर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का यू-टर्न, हमले के डर से दी सफाई!

April 29, 2025

डेस्क: भारत से तनाव के बीच पाकिस्तान के नेता पूरी तरह बौखला गए हैं और अपने बयानों से पलटी मारने लगे हैं. रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भारत के साथ युद्ध के संबंध में अपनी हालिया टिप्पणी पर सफाई देते हुए कहा कि उनके शब्दों का गलत मतलब निकाला गया गया और संदर्भ से बाहर ले जाया गया.

ख्वाजा आसिफ ने एक अंतरराष्ट्रीय मीडिया संस्थान के साथ इंटरव्यू में कहा था कि भारत के साथ युद्ध होना निश्चित है. उन्होंने ये जवाब भारत के साथ पाकिस्तान के हालिया तनाव पर दिया था. सफाई देते हुए रक्षा मंत्री ने कहा है, “मैंने जवाब में कहा कि मौजूदा स्थिति में अगले दो से तीन दिन बहुत महत्वपूर्ण हैं. मैंने यह नहीं कहा कि दो से तीन दिनों में युद्ध छिड़ जाएगा, लेकिन मैंने यह जरूर कहा कि स्थिति गंभीर है और युद्ध का खतरा सच में है.”


ख्वाजा आसिफ ने ये भी कहा कि क्षेत्र को एक बड़े खतरे का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि पाकिस्तान-भारत सीमा के दोनों ओर सेनाएं तैनात हैं. उन्होंने कहा, “हम युद्ध के लिए मानसिक रूप से तैयार हैं और हमारे तीनों सशस्त्र बल देश की रक्षा के लिए तैयार हैं.”

ख्वाजा आसिफ ने दोहराया कि अगर पाकिस्तान पर युद्ध थोपा गया तो देश इसका कड़ा जवाब देगा. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, “हमारे पास मुंहतोड़ जवाब देने की क्षमता है और हम ऐसा करने में संकोच नहीं करेंगे.”

भारत के हमले के डर ने पाक नेताओं को घेर लिया है. वह जिस भी इंटरव्यू या कार्यक्रम में जा रहे हैं, वहां युद्ध को लेकर सवाल किया जा रहा है. युद्ध का डर जनता में ही नहीं बल्कि पाक नेताओं में भी साफ दिखाई दे रहा है. सेना प्रमुख आसिफ मुनीर ने और बिलावल भुट्टो समेत कई नेताओं और अधिकारियों ने अपने परिवार को देश के बाहर भेज दिया है.

Share:

  • UP में पहलगाम हमले के बाद बांग्‍लादेशियों-रोहिंग्‍याओं पर भी सख्‍ती, तलाश में जुटी पुलिस

    Tue Apr 29 , 2025
    लखनऊ। पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam terror attack) के मद्देनज़र उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) ने अब यूपी में रह रहे बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं (Bangladeshis and Rohingyas) पर सख्ती शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के निर्देश पर जहां प्रदेश में बांग्लादेशियों, रोहिंग्याओं की तलाश शुरू कर दी गई है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved