कराची। पाकिस्तानी नौसेना (Pakistani Navy) ने पुष्टि की है उनके जलक्षेत्र (watershed) में घुसपैठ (intrusion) की कोशिश कर रही भारत (India) की एक पनडुब्बी (submarine) की पहचान की और उसका रास्ता रोक दिया। पाक नौसेना ने एक वीडियो (Video) जारी किया और कहा कि अरब सागर में हुई यह घटना 16 अक्टूबर की है जिसमें एक पनडुब्बी दिखाई दे रही है। उसने कहा कि यह इस तरह की तीसरी घटना है जब पाकिस्तानी नौसेना (Pakistani Navy) के निगरानी विमान surveillance aircraft) ने भारतीय पनडुब्बी को डिटेक्ट किया है।
Indian submarine prevented from entering Pakistan’s waters by the Pakistan Navy. #Pakistan #Navy #India #PakvsInd pic.twitter.com/TrzaZnNLcg
— Hamza Azhar Salam (@HamzaAzhrSalam) October 19, 2021
इस बीच भारतीय नौसेना (Indian Navy) की ओर से घटना पर अभी कोई बयान नहीं आया है। पाक नौसेना (Navy)ने कहा कि वे समुद्र में लगातार निगरानी कर रहे हैं और इसी दौरान भारतीय पनडुब्बी (Indian submarine) को घूमते देखा गया । पाकिस्तान (Pakistan) का कहना है कि उसने मार्च 2019 में भी भारत की एक पनडुब्बी को अरब सागर (Arabian Sea) में डिटेक्ट किया था । भारतीय पनडुब्बी पाकिस्तानी जलसीमा में मौजूद थी। पाकिस्तान ने दावा किया था कि पनडुब्बी को आसानी से नष्ट कर सकते थे लेकिन वे शांति को मौका देना चाहते हैं। पाक ने कहा कि वह भारतीय पनडुब्बी पर नजर बनाए हुए है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved