जम्मू । पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. आए दिन सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. पाकिस्तान के सैनिकों ने रविवार की शाम जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास अग्रिम इलाकों और चौकियों पर गोलीबारी की है.
प्रवक्ता ने बताया कि शाम सात बजे के आसपास नौशेरा सेक्टर में सीमा पार से गोलाबारी शुरू हुई, लेकिन इसमें भारत की तरफ से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी कारण के छोटे हथियारों से गोलीबारी और मोर्टार दागकर संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया, जिसका भारतीय सेना ने भी करारा जवाब दिया. प्रवक्ता ने बताया कि अंतिम रिपोर्ट आने तक दोनों ओर से गोलाबारी चल रही थी.
इससे पहले पाकिस्तानी ने जम्मू-कश्मीर के नौगाम और तंगधार सेक्टरों में नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए भारतीय चौकियों पर गोलाबारी की थी. सेना के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘पाकिस्तान ने (उत्तर कश्मीर के जिले) कुपवाड़ा में नौगाम और तंगधार सेक्टरों पर बिना उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए मोर्टार दागे तथा अन्य हथियारों से गोलाबारी की.’उन्होंने कहा कि तंगधार में पाकिस्तान की गोलाबारी की वजह से छह नागरिक जख्मी हो गए जबकि नौगाम से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी हमले का भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved