इस्लामाबाद। पाकिस्तान(Pakistan) में आतंकवादियों ने प्रधानमंत्री इमरान खान (Prime Minister Imran Khan) के गृह राज्य खैबर पख्तूनख्वा में एक जज की परिवार समेत निर्मम हत्या (Killing Judge and his Family) कर दी। इस हमले के समय स्वात जिले में एंटी टेररिस्ट कोर्ट (Anti Terrorist Court) के जज आफताब अफरीदी (Justice Aftab Afridi)अपने परिवार के साथ पेशावर-इस्लामाबाद हाईवे पर यात्रा कर रहे थे। आतंकियों के इस निर्मम कृत्य में उनकी पत्नी और बेटे और बहू की भी मौत हो गई, जबकि सुरक्षा में तैनात दो गार्ड घायल(Two Guards Injured) बताए जा रहे हैं।
जज को मारने की नीयत से आए थे आतंकवादी
घटनास्थल पर पहुंचे एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह हत्याकांड लूट के इरादे से नहीं किया गया है। पुलिस को शक है कि आतंकवादी जज को मारने के लिए ही आए थे। जिला पुलिस अधिकारी (डीपीओ) मोहम्मद शोएब ने बताया कि इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है। खैबर पख्तूनख्वा के आईजीपी डॉ सनाउल्लाह अब्बासी भी घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।
इमरान बोले- दोषियों को नहीं बख्शेंगे
इस हमले की पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी निंदा की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि इस वीभत्स कृत्य के अपराधियों को कानून की पूरी गंभीरता के साथ गिरफ्तार किया जाएगा और उनसे निपटा जाएगा। इससे पहले फरवरी 2019 में, पेशावर उच्च न्यायालय के न्यायाधीश जस्टिस अयूब खान के कार पर भी ऐसे ही हमला किया गया था। हालांकि, उनकी जान बच गई थी।
Strongly condemn the murder of ATC judge Aftab Afridi, his wife & 2 children at Anbar Interchange, Swabi. The perpetrators of this gruesome act will be apprehended & dealt with full severity of the law.
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) April 4, 2021
कई टीमें जांच में जुटीं
पुलिस ने बताया है कि जज के दूसरे बेटे की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि जज के परिवार के लोगों को हत्या को लेकर किसी व्यक्तिगत दुश्मनी का शक है। हालांकि, अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस की कई टीमें स्वात से लेकर उनके घर तक पूरे मामले की छानबीन में जुटी हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) जहूर अफरीदी ने कहा था कि बंदूकधारियों ने हमले के लिए 9 एमएम की कलाशनिकोव बंदूक का इस्तेमाल किया गया था। हमले के बाद आतंकवादी घटनास्थल से फरार भी हो गए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved