• img-fluid

    पाकिस्‍तान का बेतुका बयान, कहा-कश्मीर भी गाजा जैसा !

  • October 25, 2023

    नई दिल्‍ली (New Delhi)। पाकिस्तान ने एक बार फिर संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में कश्मीर राग अलाप अपनी बेइज्जती कराइ है. दरअसल, पाकिस्‍तान ने इजरायल और फलस्तीन (Pakistan Israel and Palestine) में जारी जंग के बीच यूएन (UNSC) में कश्मीर का मुद्दा उठाया, जिसपर भारत ने पाकितान की बोलती बंद कर दी.



    यूएन में पाकिस्‍तान के स्‍थायी प्रतिनिधि मुनीर अकरम ने कहा कि कश्मीर के लोगों का हाल भी मौजूदा समय में फलस्तीनियों जैसा है. जिस तरह से इजरायल, फलस्तीन में लोगों की आजादी को दबा रहा है, ठीक उसी तरह से भारत भी कश्‍मीर में कश्‍मीरियों की आवाज सुनने से इनकार कर रहा है. जिसपर भारतीय अधिकारी ने कहा कि भारत हमेशा से इजरायल फलस्तीन मसले का शांतिपूर्ण समाधान का पक्षधर रहा है.
    इजरायल फलस्तीन संघर्ष पर प्रतिक्रिया देने के तुरंत बाद भारतीय अधिकारी ने पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए कहा कि ‘मैं खत्‍म करूं उससे पहले मैं उस टिप्‍पणी का जिक्र करना चाहता हूं जो एक प्रतिन‍िधिमंडल की तरफ से बिल्‍कुल किसी पुरानी आदत की तरह था. इसमें उन संघ शासित प्रदेशों का जिक्र था जो मेरे देश का आतंरिक और अभिन्‍न अंग हैं. मैं ऐसी टिप्‍पणियों को अवमानना का प्रयास मानता हूं और इन पर जवाब देकर इन्‍हें कोई सम्‍मान नहीं देना चाहता हूं.

    गौरतलब है कि महीने भर पहले पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकर ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में दिए अपने भाषण के दौरान कश्मीर का राग अलापा था, तब भी भारत ने पाकिस्तान को जमकर लताड़ा था. तब भारत ने करारा हमला करते हुए कहा था कि पाकिस्तान के कब्जे में जो भारतीय क्षेत्र हैं उन्हें खाली करना चाहिए और सीमा पार आतंकवाद को रोकना चाहिए. साथ ही आरोप लगाया था कि पाकिस्तान सबसे बड़ी संख्या में आतंकियों को पनाह देता है. अभी तक इस देश ने 26/11 के आतंकियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है.

    Share:

    हमास-इजरायल युद्ध में मौत का तांडव, हमास लड़ाके के पिता ने बेटे से कहा अब तो लौट आओ घर

    Wed Oct 25 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi)। हमास-इजरायल युद्ध (Hamas-Israel war) के बीस दिन बीत जाने के बाद भी जंग रूकने का कोई आसार नहीं दिख रहा. संयुक्त राष्ट्र ने इजरायल से युद्ध (Hamas-Israel war) विराम की गुजारिश की, लेकिन इजरायल ने इस गुजारिश को ठुकरा दिया. इजरायल के विदेश मंत्री एली कोहेन ने कहा,”आप किसी ऐसे व्यक्ति […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved