img-fluid

बकरीद पर पाकिस्तानियों ने 500 अरब रुपए के 12 लाख जानवरों की कुर्बानी दी

June 20, 2024


इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) में ईद उल अजहा (eid ul adha) से जुड़ी एक नई रिपोर्ट सामने आई है। बुधवार को पाकिस्तान टेनर्स एसोसिएशन (Pakistan Tenors Association) ने एक बयान में खुलासा किया कि पूरे पाकिस्तान में 12 लाख (1.2 million animals) से ज्यादा पशुओं की बलि दी गई। इनकी कीमत 500 अरब (500 billion) पाकिस्तानी रुपए है। एसोसिएशन की केंद्रीय कार्यकारी समिति के सदस्य आगा सैयदैन के मुताबिक बलि देने वाले जानवरों में 290,000 गायें, 330,000 बकरियां, 385,000 भेड़ और 98000 ऊंट शामिल हैं। इसके अलावा 165000 भैसों की भी बलि दी गई।



बलि दिए गए जानवरों का कुल्य वित्तीय मूल 500 अरब रुपये से ज्यादा था। अनुमान के मुताबिक अकेले खाल की कीमत 85 अरब रुपये है। एसोसिएशन ने भीषण गर्मी और जलवायु परिवर्तन के कारण 40 फीसदी खाल के संभावित नुकसान के बारे में भी चिंता जताई है। आमतौर पर पाकिस्तान का चमड़ा उद्योग ईद उल अजहा के दौरान खाल की वार्षिक मांग का 20 फीसदी पूरा कर लेता है। हालांकि इस साल माना जा रहा है कि मौजूदा आपूर्ति 20 फीसदी से ज्यादा कम हो सकती है।

अहमदिया हुए गिरफ्तार
पाकिस्तान में अहमदिया समुदाय के कम से कम 36 सदस्यों को ईद-उल-अजहा पर जानवरों की कुर्बानी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। समुदाय के एक नेता ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अहमदिया समुदाय को देश में गैर-मुस्लिम घोषित किया गया है, जिसके मद्देनजर उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई। देश में अल्पसंख्यक समुदाय का प्रतिनिधित्व करने वाले जमात-ए-अहमदिया पाकिस्तान के पदाधिकारी आमिर महमूद ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि समुदाय के कम से कम 36 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से अधिकतर पंजाब प्रांत से हैं।

पाकिस्तान सरकार की बड़ी अपील
पाकिस्तान के आर्थिक संकट के बीच ईद-उल-अजहा का त्योहार मनाया। सरकार ने लोगों को पक्षियों के विमान से टकराने से बचाने के लिए पशुओं के अपशिष्ट का सुरक्षित निपटान सुनिश्चित करने की अपील की। रेडियो पाकिस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक सरकार ने लोगों से अनुरोध किया कि वे हवाई अड्डों के आसपास के इलाकों में पशुओं के अवशेष न फेंकें, क्योंकि इससे पक्षियों के विमान से टकराने की संभावना बढ़ती है।

Share:

शुगर के 50% मरीजों को नर्व डैमेज का खतरा! हर हाल में डायबिटीज करें कंट्रोल, वरना...

Thu Jun 20 , 2024
डेस्क: डायबिटीज बेहद गंभीर बीमारी है और दुनियाभर में महामारी की तरह पैर पसार रही है. भारत में डायबिटीज के 10 करोड़ से ज्यादा मरीज हैं और करीब 15 करोड़ लोगों पर इस बीमारी का खतरा मंडरा रहा है. आंकड़ों के लिहाज से देखें तो देश की बड़ी आबादी पर डायबिटीज कहर बरपा रही है. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved