इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) में इन दिनों बिंदी (Bindi) को लेकर बहस छिड़ी हुई है. इसकी वजह है भारतीय एक्टिविस्ट सोनम महाजन (Sonam Mahajan) का एक ट्वीट, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान में बिंदी नहीं मिलने की बात कही थी. सोनम के ट्वीट का जवाब देने की पाकिस्तानियों में होड़ लग गई है. वो यह साबित करने में लगे हैं कि भारतीय महिलाओं (Indian Women) के माथे की शोभा बढ़ाने वाली बिंदी पाकिस्तान में भी आसानी से उपलब्ध है.
I recently learnt from a Pakistani journalist that you don’t find bindis in Islamabad and then, I spoke to a friend living in Riyadh and she told me that you get all types of Bindis there.
Can’t tell whether to laugh at Pakistan’s social fabric or to cry at its bigotry.
— Sonam Mahajan (@AsYouNotWish) July 10, 2021
Pak Writer ने दिया जवाब
सोनम महाजन ने अपने ट्वीट के संदर्भ में पाकिस्तानी पत्रकार आरजू काजमी (Pakistani journalist Arzoo Kazmi) के साथ अपनी बातचीत की एक क्लिप भी शेयर की है. महाजन के इस ट्वीट को पाकिस्तानी तंज के रूप में देख रहे हैं, इसलिए वे लगातार यह साबित करने में जुटे हैं कि बिंदी उनके मुल्क में भी मिलती है. लेखिका नताशा ने सोनम के ट्वीट के जवाब में लिखा है, ‘कभी डिमांड और सप्लाई के बारे में सुना है? इस्लामाबाद में कोई बिंदी नहीं लगाता, लेकिन यदि आप ढंग से खोजेंगे तो आपको मिल जाएगी. आपकी पाकिस्तानी पत्रकार को इसलिए नहीं पता क्योंकि उन्होंने कभी कोशिश नहीं की’.
Ever heard of supply and demand? No one wears bindis in Islamabad BUT you can still find them if you look properly.
Your Pakistani journalist friend doesn’t know because she ain’t looking for them. Simple!— Natasha Kundi (@NatashaKLondon) July 12, 2021
Social Activist ने बताया आम
एक अन्य यूजर ने सोनम को जवाब देते हुए कहा, ‘इस्लामाबाद के जिन्ना मार्केट में बिंदी बेचते कई दुकानदार नजर आ जाएंगे. बिंदी यहां आसानी से उपलब्ध है, लेकिन कॉमन नहीं है, क्योंकि केवल कुछ ही महिलाएं इनका इस्तेमाल करती हैं. सिंध प्रांत में जहां सबसे ज्यादा हिंदू आबादी रहती है, वहां बिंदी आम है’. पाकिस्तानी सोशल एक्टिविस्ट जलीला हैदर ने ट्वीट किया है, ‘पाकिस्तान में बिंदी बहुत आम है, यहां तक कि ईद के मौके पर मुस्लिम लड़कियां भी बिंदी लगाती हैं. मुझे लगता है कि आपको पाकिस्तान के बारे में गलत जानकारी है या आप अनजान हैं. मैं खुद हिंदू समुदाय के साथ उनके त्योहारों में एकजुटता दिखाते हुए बिंदी लगाती हूं’.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved