img-fluid

भारत में सरकारी नौकरी कर रही थी पाकिस्तानी महिला, पता चला तो फिर हुआ ये…

September 03, 2022

रामपुर। शादी करने के बाद पाकिस्तानी नागरिक (Pakistani national) बनी एक महिला तलाक के बाद वापस भारत लौट आई. उसने भारत आकर गवर्नमेंट टीचर (government teacher) की जॉब हासिल कर ली. मामला संज्ञान में आया तो महिला को निलंबित (Suspended) कर दिया गया. इसके बाद नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया. यह मामला अब कोर्ट में है.



दरअसल, उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले की महिला साल 1992 से 2015 तक सरकारी नौकरी करती रही. मामला 2015 में संज्ञान में आने पर उसे निलंबित कर दिया गया था. इसके बाद 9 मार्च 2021 को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया. अब अदालत में महिला ने याचिका दायर की है, जिस पर सुनवाई चल रही है.

साल 1981 में पाकिस्तान से भारत आ गईं थीं फरजाना
इस मामले में बीएसए कल्पना सिंह ने बताया कि महिला का नाम फरजाना बी उर्फ मायरा (Farzana Bi aka Myra) है. फरजाना का जन्म रामपुर में हुआ. उसने शिक्षा भी यहीं पूरी की. अगस्त 1979 से अक्टूबर 1981 फरजाना पाकिस्तान में थी. फरजाना पाकिस्तान की नागरिक बन गई थी. इसके बाद अक्टूबर 1981 को फरजाना भारत आ गई और यहां आने के बाद भारतीय नागरिक से शादी कर ली. उसका प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत किया.

बीएसए ने बताया कि फरजाना की नियुक्ति 15 जनवरी 1992 को कुमारिया कलां में हो गई थी. इसके बाद फरजाना ने नौकरी ज्वाइन कर ली. इसी बीच फरजाना को निलंबित भी किया गया था. इसके बाद 9 मार्च 2021 को फरजाना की सेवा समाप्त कर दी गई. इसको लेकर फरजाना ने निलंबन और सेवा समाप्ति के मामले में हाई कोर्ट में याचिका भी दाखिल की है, जिसमें सुनवाई चल रही है.

Share:

चीन से तनाव के बीच अमेरिका का बड़ा ऐलान, ताइवान को दी 1.1 अरब डॉलर की सैन्य सहायता

Sat Sep 3 , 2022
नई दिल्‍ली। संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) ने शुक्रवार को बीजिंग(Beijing) के साथ बढ़ते तनाव के बीच ताइवान की रक्षा को बढ़ावा देने के लिए इस छोटे से द्वीप को 1.1 बिलियन डॉलर के नए हथियारों के पैकेज (weapons package) की घोषणा की है. यह बड़ी घोषणा अमेरिकी स्पीकर नैन्सी पेलोसी (American Speaker Nancy Pelosi) द्वारा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved