• img-fluid

    पाकिस्‍तानी महिला ने सात बच्‍चों को दिया जन्‍म, अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट सेे पता चला था पेट में है पांच

  • October 19, 2021

    इस्लामाबाद। पाकिस्तान में एक महिला (Pakistani Woman) ने एक साथ सात बच्चों को जन्म दिया है. डॉक्टरों(Doctors) को शुरुआत में लग रहा था कि महिला के गर्भ में पांच बच्चे (Five children in woman’s womb) पल रहे हैं, लेकिन जब डिलीवरी (delivery) हुई तो सभी हैरान रह गए. यहां पांच नहीं सात बच्‍चों ने जन्‍म लिया। खास बात ये है कि महिला के साथ-साथ सभी बच्चे स्वस्थ हैं. इन बच्चों में चार लड़के और तीन लड़कियां (4 boys and 3 girls) हैं. स्थानीय स्वास्थ्य विभाग(local health department) ने इन बच्चों की तस्वीरें भी जारी की हैं.
    खबरों के मुताबिक, महिला पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa of Pakistan) में स्थित ऐबटाबाद शहर (Abbottabad City) की है. यहां के जिन्ना इंटरनेशनल अस्पताल में इस महिला का इलाज चल रहा था. इन बच्चों के पिता का नाम यार मोहम्मद (Yar Mohammad) है. उन्होंने कहा कि पत्नी जब गर्भवती हुई तो जांच के दौरान हमें पता चल गया था कि एक से ज्यादा बच्चे हैं, लेकिन यह नहीं पता था कि सात बच्चे हैं.



    यार मोहम्मद (Yar Mohammad) ने बताया कि पत्नी की तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में यह पता चला कि महिला के पेट में पांच बच्चे हैं. इसके बाद यह तय हुआ कि महिला का ऑपरेशन किया जाए. इसके बाद जब महिला का ऑपरेशन किया गया तो उसने एक-एक करके सात बच्चों को जन्म दिया. महिला और बच्चों की हालत स्थिर बताई गई है.
    डॉक्टरों ने बताया कि जब महिला हॉस्पिटल में आई, तब गर्भावस्था के लगभग आठ महीने बीत चुके थे और उसका ब्लड प्रेशर खतरनाक स्तर तक बढ़ा हुआ था, पेट भी बहुत ज्यादा फूल चुका था. ऑपरेशन के लिए इमरजेंसी स्तर पर तैयारी की गई और महिला का ऑपरेशन करीब एक घंटे तक चला. जब हम गर्भाशय तक पहुंचे, तो एक-एक करके बच्चे को मां से अलग करते गए. एक डॉक्टर ने कहा कि गर्भधारण करने वाली दवाओं के अधिक इस्तेमाल के चलते शरीर में एक से अधिक अंडे मैच्योर हो जाते हैं, इस मामले में भी संभवतः यही हुआ है.

    Share:

    एक किरदार से बचने गंजे हो गए थे किशोर कुमार, गुलजार ने साझा किए किस्से

    Tue Oct 19 , 2021
    मुंबई। कवि-गीतकार गुलजार (Gulzar) ने अपनी नई किताब में भारतीय सिनेमा जगत (Indian cinema) की दिग्गज हस्ती किशोर कुमार (Kishore Kumar) के बारे में कई रोचक बातों को साझा किया है. गुलजार की किताब ‘एक्चुअली… आई मेट देम: ए मेमॉयर’ (Actually … I Met Them: A Memoir) में बताया गया है कि अपने मनमौजी स्वभाव […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved