• img-fluid

    जम्मू के पहाड़ी इलाकों में छिपे 40 से ज्यादा पाकिस्तानी आतंकी, दहशतगर्दों को दबोचने सेना ने बनाया खास प्लान

  • July 23, 2024

    जम्मू (Jammu) । करीब 40 से 50 पाकिस्तानी आतंकवादियों (Pakistani terrorists) का एक समूह कथित तौर पर जम्मू क्षेत्र (Jammu Region) के पहाड़ी जिलों (Hilly Districts) के ऊपरी इलाकों में छिपा हुआ है। सुरक्षा बलों ने उन्हें पकड़ने के लिए इन इलाकों में बड़े पैमाने पर आतंकवाद विरोधी अभियान (Anti-terrorism operations) शुरू किया है। क्षेत्र में घुसपैठ करने में सफल रहे ये आतंकवादी अत्यधिक प्रशिक्षित हैं और उनके पास कुछ सबसे आधुनिक और एडवांस हथियार भी हैं। इन हथियारों में नाइट विजन उपकरणों से सुसज्जित अमेरिकी निर्मित एम4 कार्बाइन राइफलें भी शामिल हैं।

    सूत्रों ने बताया कि इन आतंकवादियों के पास चीनी स्टील-कोटेड गोलियां भी हैं, जो बुलेटप्रूफ वाहनों को भेदने में सक्षम हैं। जम्मू संभाग में सक्रिय पाकिस्तानी आतंकवादी पहाड़ी और जंगलों में होने वाले युद्ध में भी माहिर हैं। वे अलग-अलग इलाकों में छोटे-छोटे समूहों में काम करते हैं।


    खुफिया जानकारी मिलते ही सेना के जवानों ने आतंकवादियों को ट्रैक करने और उनका पीछा करने के लिए घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया है। इसके अलावा, सांबा में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरंग का पता लगाने का अभ्यास चल रहा है और आतंकवादियों के ओवर-ग्राउंड वर्कर्स (OGW) पर कार्रवाई की जा रही है।

    इससे पहले आज दिन में जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सेना के जवानों ने एक सैन्य चौकी और ग्राम रक्षा दल सदस्य (वीडीजी) के आवास पर आतंकवादी हमले की कोशिश सोमवार तड़के नाकाम कर दी। सेना के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि घटना में संलिप्त आतंकवादियों की धरपकड़ के लिए सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाश अभियान चलाया और इस दौरान उनकी आतंकवादियों से मुठभेड़ हो गई।

    सूत्रों ने बताया कि वीडीजी के आवास पर हमला करने में शामिल आतंकवादी को मार गिराया गया है और इस घटना में एक जवान, एक नागरिक और वीडीजी का रिश्तेदार घायल हुआ है। सोमवार को हुआ आतंकवादी हमला हाल के दिनों में जम्मू क्षेत्र में हुई 14वीं घटना है, जिसमें दो अधिकारियों सहित 10 सुरक्षाकर्मियों और नौ तीर्थयात्रियों की जान गई है और 58 अन्य घायल हुए हैं। इस दौरान पांच आतंकवादियों को मार गिराया गया है।

    Share:

    दिल्ली से हरी झंडी लेकर ही नागरसिंह से मंत्रालय छीना

    Tue Jul 23 , 2024
    शर्मा बंधुओं से निकटता और ओएसडी का भ्रष्टाचार भारी पड़ा 4 महीने से कामकाज पर थी मुख्यमंत्री की निगाहें कई प्रमाण जुटाकर दिल्ली को भरोसे में लेकर फैसला लिया विशेष संवाददाता इंदौर। वन और पर्यावरण (Forests and Environment) जैसे महत्वपूर्ण विभाग से मंत्री नागरसिंह चौहान (Minister Nagarsingh Chauhan) को बेदखल किए जाने का निर्णय मुख्यमंत्री […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved