नई दिल्ली। त्योहार के मौके पर दिल्ली (Delhi) को दहलाने आए पाकिस्तानी (pakistan) आतंकी (terrorist) को दिल्ली (Delhi) की स्पेशल सेल (special cell) ने आज तडक़े गिरफ्तार (Arrest) कर लिया। आतंकवादी का नाम मोहम्मद अशरफ बताया जा रहा है। इसके पास से एके-47, हैंड ग्रेनेड सहित कई अत्याधुनिक हथियार बरामद किए गए हैं।
बताया गया है कि यह पाकिस्तानी आतंकी दिल्ली सहित देशभर के कई शहरों में आतंकी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। यह फर्जी आईडी बनाकर दिल्ली (Delhi) के लक्ष्मी नगर इलाके में किराए से रह रहा था। इसे हमले के लिए पाकिस्तानी सेना (pakistan) (Army) ने ट्रेनिंग दी थी और वह नेपाल के रास्ते भारत (Inia) में घुसा था। पूछताछ में इससे कई बड़े राज खुलने की संभावना है।
दिल्ली सहित कई शहरों में करने वाला था हमला
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल के हत्थे चढ़ा लश्कर आतंकी मोहम्मद अशरफ भारत के अनेक इलाकों में हमले करने आया था। इसके पास एके-47 और इतनी मात्रा में गोला-बारूद मिला कि उससे अगर वह अपने मंसूबों में कामयाब होता तो बड़ा नुकसान पहुंचा सकता था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved