• img-fluid

    पाकिस्‍तानी टीचर्स नहीं पहन पाएंगे जींस और टी-शर्ट, सरकार ने लगाया प्रतिबंध, महिलाओं के लिए ये भी बैन

  • September 09, 2021

    इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) के संघीय शिक्षा निदेशालय Federal Directorate of Education (FDE) ने एक अधिसूचना जारी कर महिला शिक्षकों के जींस और टाइट कपड़े पहनने पर रोक (Ban on wearing jeans and tight clothes) लगा दी है। इसके अलावा पुरुष शिक्षकों को जींस और टी-शर्ट पहनने से रोकने के लिए भी अधिसूचना जारी की है। खबरों के मुताबिक, इस संबंध में शिक्षा निदेशक ने सोमवार को स्कूल और कॉलेजों के प्राचार्यों को एक पत्र भेजा है। पत्र में प्राचार्यों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि प्रत्येक स्टाफ अपना पहनावा सही करे जिससे कि समाज में एक अच्छा संदेश जाए। पत्र में नियमित बाल कटवाने, दाढ़ी ट्रिमिंग, नाखून काटने, शॉवर और इत्र के उपयोग जैसे अच्छे उपायों के बारे में भी कहा गया है।



    पाकिस्तान शिक्षा विभाग (Pakistan Education Department) का कहना है कि हमने रिसर्च के दौरान यह पाया है कि पहनावे का असर लोगों के विचार पर उससे कहीं ज्यादा होता है, जितना समझा जाता है। पहला प्रभाव तो छात्रों के व्यक्तित्व पर ही होता है। हमने यह तय किया है कि महिला शिक्षक अब से जींस या टाइट्स नहीं पहन सकेंगी। पुरुष शिक्षकों के भी जींस और टी-शर्ट पहनने पर तुरंत प्रभाव से रोक लगाई जा रही है। उन्हें क्लास रूम और लैब्स में टीचिंग गाउन्स या कोट्स पहनना जरूरी होगा।

    इस फैसले का हो रहा जमकर विरोध
    शिक्षा विभाग के इस फरमान के खिलाफ विरोध की आवाजें उठने लगी हैं । कुछ लोगों का कहना है कि जिस मुल्क का प्रधानमंत्री ही यौन शोषण के लिए महिलाओं के लिबास को दोष देता हो, वहां तो इस तरह के फरमान जारी होने ही थे। लेकिन, उन्हें यह बताना चाहिए कि तीन साल की बच्चियों के साथ होने वाले रेप और मर्डर के लिए कौन से नियम लागू होते हैं।

    Share:

    बुझो तो जाने — आज की पहेली

    Thu Sep 9 , 2021
    9 सितंबर 2021 1. दो किसान लड़ते जाएं, उनकी फसल बढ़ती जाए, बताइए क्या? उत्तर…..स्वेटर की बुनाई 2. है ये छोटा सा एक फकीर, जिसके पेट के बीच में है लकीर। उत्तर… गेहूं 3. अगर एक मुर्गा सुबह अंडा देता है तो उसके मालिक को वो अंडा कब मिलेगा? उत्तर….कभी नहीं
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved