इस्लामाबाद (islamabad)। पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट (Pakistani Supreme Court) बार ने भारतीय सुप्रीम कोर्ट की तारीफ की है। सुप्रीम कोर्ट (Pakistani Supreme Court) बार एसोसिएशन ऑफ पाकिस्तान ने गुरुवार को भारतीय सुप्रीम के पहलों की सराहना की है, जिसमें ई-फाइलिंग, स्थानीय भाषाओं में फैसले की कॉपी, ई-कोर्ट सहित अन्य पहल शामिल है।
पाकिस्तानी बार एसोसिएशन का कहना है कि उन्हें विश्वास है कि अगर दोनों देशों के कानूनी समुदायों के बीच बातचीत को बढ़ाया जाए तो इससे देनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध भी मजबूत होंगे। दोनों देशों के बीच रिश्ते मजबूत करने में यह महत्वपूर्ण हो सकता है। पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीएपी) ने भारत के सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए ) के अध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता आदिश सी अग्रवाल को पत्र लिखा और कहा कि हमारे वकील एक बार भारत का दौरा करना चाहते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved