img-fluid

पाकिस्तानी सिम, टूटा मोबाइल खोलेगा सीमा हैदर का राज… फॉरेंस‍िक रिपोर्ट आने का इंतजार

August 01, 2023

नई द‍िल्‍ली: पाक‍िस्‍तानी सीमा हैदर (Seema Haider) और सच‍िन मीणा के प्रेम प्रसंग और कथ‍ित शादी के मामले में क‍ितनी सच्‍चाई है, इसको लेकर उत्‍तर प्रदेश राज्‍य के साथ कई केंद्रीय एजेंस‍ियां जांच पड़ताल में जुटी हैं. जांच एजेंस‍ियां सीमा हैदर के टेक्‍नीकल सर्व‍िलांस पर खास फोकस क‍िए हुए हैं. अब तक जांच एजेंस‍ियों के हाथ कई अहम और बड़े सुराग भी लगे हैं. अब सूत्र बताते हैं क‍ि जांच एजेंस‍ियों को सीमा हैदर के पास से बरामद टूटे मोबाइल फोन और पाकिस्तानी सिम (Pakistani Sim) से बड़ी उम्मीदें हैं.

सूत्र बताते हैं क‍ि सीमा हैदर जब भारत में दाखिल हुई थी तो पुलिस को उसके पास से एक हरे रंग का मोबाइल फोन बरामद हुआ था जोक‍ि टेक्‍नो कैमन (TECNO CAMON) कंपनी का था. वहीं पाकिस्तानी नंबर वाली बरामद स‍िम जोंग कंपनी (ZONG COMPANY) की थी. इसके अलावा पुलिस ने 3 मोबाइल फोन और बरामद किए थे. सभी को फॉरेसिंक जांच (Forensic Lab) के लिए एनसीआर में ही भेजा गया है.


पाकिस्तानी सिम के डिलीट हुए कॉन्टेक्ट और वॉट्सऐप चैट को रिकवर करना ही एजेंसियों का पहला मकसद है. सूत्रों के मुताबिक अगले 2 से 3 दिनों में फॉरेंसिक रिपोर्ट आने की उम्मीद है जिसके बाद जांच की अगली दिशा तय होगी.

फॉरेंसिक रिपोर्ट में उन सभी डेटा को रिकवर कर लिया जाएगा जो डिलीट हो चुका है. इसके साथ ही कुछ वॉट्सऐप ग्रुप और चैट्स डिलीट किए गए हैं, इन्हें कब और क्यों डिलीट किया गया था, क्या ये काफी समय पहले डिलीट किए गए या सीमा के भारत में दाखिल होने से पहले हटाए गए हैं. इन सब मामलों की गहनता से जांच करने पर काम क‍िया जा रहा है. लेक‍िन इन सभी की रिकवरी होने के बाद ही सीमा हैदर से उन चैट्स पर सवाल जवाब होंगे.

सीमा हैदर से बरामद इन सभी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को यूपी पुलिस ने फॉरेंसिक लैब भेजा है जिसकी रिपोर्ट का इंतजार अब सभी एजेंसियों को भी है. इन रिपोर्ट्स के मिलने के बाद ही जांच टीमें अपनी फाइनल रिपोर्ट शासन को भेजेंगी.

Share:

28 की लड़की ने की 70 के आदमी से शादी, देखने वाले समझ बैठते हैं दादा-पोती की जोड़ी!

Tue Aug 1 , 2023
डेस्क: आमतौर पर लड़कियां ऐसा जीवनसाथी चाहती हैं, जिसके साथ वो गर्व से खड़ी हो सकें. चाहे बात शक्ल-सूरत की हो या फिर इंसान के स्वभाव की. हर किसी की अपने पार्टनर को लेकर अपनी च्वाइस होती है. हालांकि कोई शायद ही अपने लिए ऐसा शख्स चाहेगा, जो उम्र में उससे 30-40 साल बड़ा हो […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved