img-fluid

टीम इंडिया से हार के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आया बुखार, अब क्या करेंगे बाबर?

October 17, 2023

डेस्क। पाकिस्तानी टीम को भारत के खिलाफ 7 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। भारत के खिलाफ मैच में पाकिस्तान के गेंदबाज और बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। पाकिस्तानी टीम अभी तक वनडे वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ मैच में जीत हासिल नहीं कर पाई है। अब पाकिस्तानी टीम के दो खिलाड़ियों को बुखार आ गया है। इससे टीम की मुश्किलें बढ़ गईं हैं।

सूत्रों के हवाले से पता चला है कि पाकिस्तानी टीम के स्टार बल्लेबाज अब्दुला शफीक इस समय अस्वस्थ हैं। टॉप तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी भी बुखार से उबरे हैं। ऐसा लगता है कि बेंगलुरु का मौसम पाकिस्तानी खिलाड़ियों के अनुकूल नहीं है। आज सुबह प्रैक्टिस सेशन में वसीम जूनियर ने पूरी ताकत से गेंदबाजी की, लेकिन कुछ मुख्य प्लेयर्स मौजूद नहीं थे। शाम को भी प्रैक्टिस सेशन होना है। ऐसे में यह देखना होगा कि शाहीन अफरीदी ट्रेनिंग करते हैं या नहीं। वहीं दूसरे खिलाड़ियों पर कोई अपडेट नहीं है।


पाकिस्तानी टीम को अगला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 अक्टूबर को खेलना है। अगर अब्दुला शफीक और शाहीन अफरीदी पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाते हैं तो ये पाकिस्तान के लिए किसी झटके से कम नहीं होगा। फिर इसके बाद कप्तान बाबर आजम किन खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में शामिल करेंगे। शफीक ने श्रीलंका के खिलाफ शतक लगाकर पाकिस्तान को जीत दिलाई थी। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 113 रनों की पारी खेली थी। दूसरी तरफ शाहीन के ऊपर काफी हद पाकिस्तानी गेंदबाजी टिकी हुई है।

पाकिस्तान की टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक तीन मुकाबले खेले हैं और दो में जीत हासिल की है। पाकिस्तान के 4 अंक हैं और प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर बनी हुई है और उसका नेट रन रेट माइनस 0.137 है। ऑस्ट्रेलियाई टीम आठवें नंबर है और उसने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक सिर्फ एक ही मैच जीता है। ऐसे में 20 अक्टूबर को होने वाला मुकाबला दोनों टीमों के लिए बहुत ही अहम है।

Share:

MP Election: चुनावों के पहले ही I.N.D.I.A. गठबंधन में फूट? कई सीटों पर कांग्रेस और सपा आमने-सामने

Tue Oct 17 , 2023
भोपाल। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) कुछ महीने बाद होने वाले हैं, उससे पहले विधानसभा चुनावों (assembly elections) में ही I.N.D.I.A. गठबंधन (alliance) में फूट नजर आने लगी है। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 17 नवंबर 2023 को होने जा रहे विधानसभा चुनावों के तहत कुछ सीटों पर कांग्रेस (Congress) के बाद अब समाजवादी पार्टी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved