img-fluid

भारतीय करेंसी के आगे इतने कमजोर है पाकिस्तानी नोट

September 25, 2021

नई दिल्‍ली। पाकिस्‍तान (Pakistan) के बिगड़ते आर्थिक हालात अक्‍सर देश-दुनिया की खबरों का हिस्‍सा बने रहते हैं. वहां महंगाई आसमान छू रही है. 1 लीटर दूध की कीमत (Milk Price) ही वहां 130 से 140 रुपये के बीच है. वहां लोग जितने रुपये में एक कप चाय पीते हैं उतने में भारत (India) में नाश्‍ता किया जा सकता है. इस सबके पीछे वजह पाकिस्‍तानी करेंसी (Pakistani Currency) की गिरती हालत है. पाकिस्‍तान में भारत की तरह 1 रुपये, 2 रुपये, 5 रुपये, 10 रुपये, 20 रुपये, 50 रुपये, 100 रुपये, 200 रुपये, 500 रुपये, 2000 रुपये के सिक्‍के और नोट चलन में हैं ही, इसके अलावा वहां 1000 रुपये और 5000 रुपये के नोट भी चलते हैं.



पाकिस्‍तान के आर्थिक हालातों की तरह वहां की करेंसी की हालत भी खराब है. भारतीय मुद्रा की तुलना में पाकिस्‍तानी मुद्रा की वैल्‍यू आधे से कम है. ऐसा कह सकते हैं कि पाकिस्तान की तुलना में भारत का रुपया मजबूत है क्‍योंकि भारत का एक रुपया पाकिस्तान के 2.29 रुपये के बराबर है. वहीं डॉलर से तुलना करें तो 1 अमेरिकी डॉलर की वैल्‍यू पाकिस्‍तानी रुपये में 168.82 रुपये है, जबकि भारतीय मुद्रा में 73.72 रुपये के बराबर है.
यदि हम भारत में नोटबंदी के शुरू किए गए 2000 रुपये के नोट की बात करें तो यह पाकिस्‍तान के 4579.34 रुपये के बराबर है. यानी कि हमारा 2000 रुपये का नोट पाकिस्‍तान के 5000 रुपये के तकरीबन बराबर है. भारतीय मुद्रा पर महात्‍मा गांधी की तरह पाकिस्‍तान की करेंसी (Pakistani Currency) पर मोहम्मद अली जिन्ना की फोटो होती है. साथ ही बाकी जानकारियों के साथ-साथ उर्दू में सबसे ऊपर स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान लिखा होता है.
भारत की तरह पाकिस्‍तान की करेंसी में भी कई सिक्योरिटी फीचर्स होते हैं, जिसमें वाटरमार्क, सिक्योरिटी थ्रेड, एंटी स्कैन और एंटी कॉपी आदि शामिल हैं.

Share:

अमेरिका भी चाहता है संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत को मिले स्थायी सीट, बाइडन ने किया समर्थन

Sat Sep 25 , 2021
वाशिंगटन। भारत के प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister of India Narendra Modi) और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) ने व्हाइट हाउस में पहली बार द्विपक्षीय मुलाकात की। इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा हुई इस दौरान राष्ट्रपति जो बाइडन (President Joe Biden) ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद UN Security Council (UNSC) में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved