नई दिल्ली । पाकिस्तान से शनिवार को प्रकाशित अधिकांश समाचार पत्रों ने कायदे आजम मोहम्मद अली जिन्ना के जन्मदिन के अवसर पर उनकी मजार पर आयोजित एक समारोह में पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर बाजवा की शिरकत को प्रमुखता से प्रकाशित किया है। इस अवसर पर उन्होंने कहा है कि दुनिया की कोई भी ताकत पाकिस्तान को खत्म नहीं कर सकती है। उन्होंने कहा कि हम कौम की ताकत को साथ लेकर दुश्मन की हर साजिश को नाकाम बना देंगे। इसी मौके पर प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि कायदे आजम के दिखाए रास्ते पर चलकर ही हम राष्ट्र की भलाई और तरक्की कर सकते हैं।
अखबारों ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के जरिए अपने कार्यकाल के दौरान एक प्रतिनिधिमंडल इजराइल भेजने की खबरें प्रकाशित की हैं। प्रधानमंत्री के विशेष सलाहकार डॉक्टर शाहबाज गुल के हवाले से कहा गया है कि प्रतिनिधिमंडल में शामिल मौलाना अजमल कादरी ने खुद सामने आकर यह राज खोल दिया है। मौलाना का कहना है कि नवाज शरीफ ने इजराइल से बातचीत करने के लिए यह प्रतिनिधिमंडल तेलअबीब भेजा था। इसके अलावा अखबारों ने भारतीय पत्रकार बरखा दत्त की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए यह भी कहा है कि नवाज शरीफ ने काठमांडू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से खुफिया मुलाकात की थी। नवाज शरीफ की बेटी व पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की लीडर मरियम नवाज ने इन खबरों का खंडन करते हुए कहा है कि शरीफ ने कभी भी इजराइल के लिए कोई प्रतिनिधिमंडल नहीं भेजा था। अखबारों ने पाकिस्तान में कोरोना वायरस महामारी के बीच क्रिसमस का त्यौहार श्रद्धा एवं भक्ति भाव के साथ मनाए जाने की भी खबर दी है। यह सभी खबरें रोजनामा औसाफ, रोजनामा जिन्नाह, रोजनामा नवाएवक्त, रोजनामा जंग, रोजनामा खबरें ने अपने पहले पृष्ठ पर दी हैं।
रोजनामा खबरें ने पाकिस्तान के विपक्षी दलों के संयुक्त मोर्चा पीडीएम के प्रमुख व जमात उलेमा-ए-इस्लाम के अध्यक्ष मौलाना फजलुर्रहमान की पार्टी में बगावत शुरू होने की खबर दी है। मौलाना ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण चार अहम नेताओं को जो कि पार्टी के संस्थापक सदस्य भी हैं, को पार्टी से बाहर निकालने का ऐलान कर दिया है। पार्टी से बाहर किए गए मौलाना शीरानी, हाफिज हुसैन अहमद, मौलाना गुलनसीब, मौलाना शुजाउल-मुल्क आदि शामिल हैं। मौलाना गुलनसीब ने इल्जाम लगाया है कि मौलाना फजलुर्रहमान पार्टी में मनमानी कर रहे हैं। अखबारों ने पाकिस्तान के सूचना प्रसारण मंत्री शिबली फराज़ के हवाले से यह खबर दी है कि इमरान खान सरकार के खिलाफ आंदोलन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मौलाना फजलुर्रहमान को नैब के सामने अपनी संपत्तियों का पूरा ब्यौरा देना ही पड़ेगा।
रोजनामा औसाफ ने पाकिस्तान टेलीकम्युनिकेशन अथॉरिटी के हवाले से यह खबर दी है कि उसने पाकिस्तानी नागरिकों की शिकायत पर गूगल और विकिपीडिया के खिलाफ एक नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा गया है कि गूगल पर अभी भी पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के स्केच और विकिपीडिया पर कादियानी फितने से संबंधित सूचनाएं अभी भी मौजूद हैं। अखबार का कहना है की इन दोनों पर इस्लाम के खिलाफ बातें मौजूद हैं, जिसे जल्द से जल्द यहां से हटाया जाना चाहिए।
रोजनामा पाकिस्तान ने यह खबर दी है कि भारतीय कश्मीर में एक नौजवान फुटबॉलर समेत दो और नौजवानों की सेना के जवानों के जरिए हत्या कर दी गई है। यह खबर हुर्रियत नेता यासीन मलिक की पत्नी के हवाले से दी गई है। खबर में बताया गया है कि भारतीय सेना कश्मीर में लगातार वहां के निवासियों पर जुल्मो-सितम कर रही है। सेना की कार्रवाई की वजह से बड़ी संख्या में नौजवान मर्द और बच्चे लापता बताए जा रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved