• img-fluid

    पाकिस्तानी पत्रकार Arshad Sharif की केन्या में सड़क हादसे में मौत, लगा था देशद्रोह का केस

  • October 24, 2022

    इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पत्रकार व टीवी एंकर अर्शद शरीफ की केन्या की राजधानी नैरोबी में हुए एक सड़क हादसे में मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। शरीफ के निधन से पाकिस्तानी मीडिया में शोक की लहर है। उनके खिलाफ हाल ही में देशद्रोह का मुकदमा दायर किया गया था।

    पत्रकार अर्शद शरीफ पाकिस्तान के प्रसिद्ध टीवी शो के एंकर रहे थे। उनकी सड़क हादसे में मृत्यु के बारे में विस्तृत विवरण नहीं मिला है। द न्यूज इंटरनेशनल ने जियो न्यूज के हवाले से अर्शद की मौत की खबर दी। अर्शद पूर्व में पाक टीवी चैनल एआरवाय (ARY News) से जुड़े थे। चैनल छोड़ने के बाद वे दुबई चले गए थे।

    कुछ दिनों पूर्व अर्शद शरीफ लंदन में देखे गए थे। उनके निधन की खबर फैलते ही पाक मीडिया में शोक छा गया और सोशल मीडिया में शोक संदेशों की बाढ़ आ गई। सत्तारूढ़ पीएमएल-एन की नेता हिना परवेज बट ने भी अर्शद के निधन पर शोक संवेदना प्रकट की। इमरान खान की पार्टी पीटीआई के नेता अली जैदी व सलमान इकबाल ने भी दुखः व्यक्त किया। सलमान इकबाल आर्य समूह के प्रमुख हैं।


    अगस्त में चैनल का प्रसारण बंद कर दिया गया था
    अगस्त माह में पाक चैनल एआरवाय का प्रसारण सरकार ने बंद करा दिया था। पाक पुलिस ने चैनल पर एक कार्यक्रम में विपक्षी नेता शहबाज गिल के कुछ विवादास्पद बयानों के प्रसारण के सिलसिले में चैनल के प्रमुख को अम्माद यूसुफ को गिरफ्तार किया था। और प्रोड्यूसर अदील राजा, एंकर अरशद शरीफ तथा खवार गुमान के साथ ही सीईओ सलमान इकबाल के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

    यह कार्रवाई समाचार चैनल के आठ अगस्त को प्रसारित बुलेटिन के सिलसिले में की गई। इसमें इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पीटीआई के नेता गिल को पाकिस्तान की सेना के खिलाफ घृणास्पद बयान देते हुए देखा गया था। एफआईआर के मुताबिक एंकर शरीफ और गुमान ने विश्लेषकों के रूप में कार्यक्रम में भाग लिया था। उन पर अरोप लगाया गया था कि टीवी कार्यक्रम में इस तरह के विचार रखकर पीटीआई और एआरवाई न्यूज ने सशस्त्र बलों में पार्टी के प्रति निष्ठा रखने वाले और निष्ठा नहीं रखने वाले लोगों के बीच विभाजन की कोशिश कर रहे हैं।

    Share:

    Surya Grahan 2022: दीपावली के दूसरे दिन सूर्य ग्रहण, 6 राशियों के लोग रहें सावधान

    Mon Oct 24 , 2022
    उज्‍जैन। साल का आखिरी सूर्य ग्रहण (Surya Grahan) 25 अक्टूबर यानि दिपावली Diwali) के दूसरे दिन मंगलवार को दोपहर के समय लगने वाला है। यह सूर्य ग्रहण 40 मिनट की अवधि वाला सूर्य ग्रहण स्वाति नक्षत्र एवं तुला राशि में लगेगा। इससे पहले यह सूर्य ग्रहण (Surya Grahan) का संयोग दीपावली (Diwali) पर 27 साल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved