चंडीगढ़: उन्नीस वर्षीय पाकिस्तानी लड़की इकरा जीवानी, जिसे भारतीय लड़के मुलायम सिंह से ऑनलाइन लूडो खेलने के दौरान प्यार हो गया था, उसे बीते रविवार को वापस पाकिस्तान भेज दिया गया है. अमृतसर के अटारी-वाघा बॉर्डर पर बीएसएफ के जवानों ने इकरा को पाक रेंजर्स के हवाले कर दिया. इकरा केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के निशाने पर तब आई थी जब वह पाकिस्तान में अपने परिवार से संपर्क करने की कोशिश कर रही थी.
केंद्रीय एजेंसियों ने कर्नाटक इंटेलिजेंस को सतर्क किया था. पुलिस को शक था कि वह पाकिस्तान के लिए जासूसी तो नहीं कर रही थी, लेकिन छानबीन के बाद भारत सरकार ने उसे वापस पाकिस्तान भेने का निर्णय लिया. भारत में फर्जी पहचान बनाकर रह रही पाकिस्तानी लड़की इकरा जीवानी और उसके प्रेमी 25 वर्षीय सुरक्षा गार्ड मुलायम सिंह यादव को जनवरी माह में बेंगलुरु में गिरफ्तार किया गया था. दोनों लंबे समय से ऑनलाइन लूडो खेला करते थे, जिसे दौरान उन्हें एक दूसरे से प्रेम हो गया और दोनों ने शादी करने का निर्णय लिया.
सुरक्षा गार्ड ने उसे बीते साल नेपाल बुलाया था, जहां उन्होंने शादी कर ली. यह जोड़ा बिहार के बीरगंज पहुंचने के लिए भारत आया और वहां से पटना पहुंचा. इसके बाद यादव और इकरा बाद में बेंगलुरु आ गए और जुन्नासंद्रा में किराए के मकान में रहने लगे, जहां यादव ने सितंबर 2022 से सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करना शुरू किया था. एक रिपोर्ट के मुताबिक मुलायम ने इकरा का नाम बदलकर रवा यादव करने के बाद उसका आधार कार्ड भी हासिल कर लिया और भारतीय पासपोर्ट के लिए आवेदन कर दिया था.
मुलायम के पड़ोसियों को शक हुआ जब उन्होंने एक हिंदू लड़की को उनके घर में नमाज पढ़ते देखा और पुलिस को सूचित किया जिसने मुलायम के घर पर छापा मारा और इकरा और उसका पाकिस्तानी पासपोर्ट बरामद किया. इकरा को बेंगलुरु पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था और अटारी भूमि सीमा के माध्यम से पाकिस्तान में प्रत्यावर्तन के लिए अमृतसर लाया गया था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved