मुरादनगर (Muradnagar) । उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद जिले (Ghaziabad district) के मुरादनगर में सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए धार्मिक रूप से हिंदुओं को आहत करने का एक मामला सामने आया है। यहां के एक युवक ने इस्टाग्राम पर हिंदुओं की आस्था पर चोट पहुंचाने वाले कई आपत्तिजनक फोटो व वीडियो डाल दिए। किसी ने इन फोटो और वीडियो को एक्स पर पोस्ट कर कार्रवाई करने की मांग मार दी। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लेकर हवालात में डाल दिया है।
गाजियाबाद जिले के मुरादनगरके एक युवक ने इंस्टाग्राम पर कई आपित्तजनक फोटो व वीडियो डाल दिए। एक फोटो में श्री राम मंदिर अयोध्या के मॉडल के ऊॅपर पाकिस्तानी झंडे की तस्वीर लगा दी। इसके अलावा एक वीडियो में धार्मिक भावनाएं आहत कर रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। इसके अलावा कई विवादित फोटो और वीडियो पोस्ट किए हैं। रविवार को किसी की इस पर नजर गई तो उसने एक्स पर पोस्ट कर पुलिस से सख्त कार्रवाई करने की मांग की।
एक्स पर हिंदुओं के धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले फोटो और वीडियो पोस्ट होते ही मुरादनगर पुलिस हरकत में आई। उसने इस्टाग्राम पर पोस्ट करने वाले युवक ढूंढकर हिरासत में लेकर हवालात में डाल दिया। युवक का नाम आजाद जैसवाल बताया जा रहा है।
हालांकि, मुरादनगर पुलिस का कहना है कि अभी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। ऐसा करने के पीछे उसकी क्या मंशा है, इसका पता लगाया जा रहा है। उस पर संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved