मुंबई। हिंदी फिल्म सिनेमा देश की बड़ी फिल्म इंडस्ट्री में से एक है। बॉलीवुड में काम करने वाले कलाकार आलीशान जिंदगी जीते हैं, जिसकी झलक उनकी लाइफस्टाइल में देखने को मिल जाती है। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री कि यह बड़ी दुनिया कई लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है। वहीं दूसरी ओर हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी कई कलाकार फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं। पाकिस्तान के कई कलाकार ऐसे भी हैं जो भारत में काफी नाम कमा चुके हैं। हालांकि इनकी कमाई और नेटवर्थ की बात की जाए तो बॉलीवुड की तुलना में यह बेहद कम है।
ऐश्वर्या राय- सजल अली : बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री और पूर्व मिस वर्ल्ड रह चुकीं एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय हिंदी फिल्म जगत की सबसे अमीर अदाकारा हैं। रिपोर्ट्स की माने तो ऐश्वर्या राय करीब 100 मिलियन डॉलर यानी 741 करोड रुपए की संपत्ति की मालकिन हैं। वहीं, पाकिस्तानी अभिनेत्री सजल अली पाकिस्तान में कमाई के मामले में नंबर वन अभिनेत्री हैं। उनकी नेटवर्थ सिर्फ 30 मिलियन डॉलर है।
प्रियंका चोपड़ा- माया अली : बॉलीवुड के बाद हॉलीवुड में भी अपने अभिनय से शोहरत हासिल करने वाली पूर्व मिस वर्ल्ड प्रियंका चोपड़ा कमाई के मामले में बॉलीवुड में दूसरे नंबर पर आती हैं। अभिनेत्री के पास लगभग 70 मिलियन डॉलर यानी करीब 500 करोड़ रुपए की संपत्ति है। जबकि पाकिस्तानी अभिनेत्री मरियम तनवीर अली उर्फ माया अली पाकिस्तानी इंडस्ट्री में कमाई के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। एक्ट्रेस की कुल नेटवर्थ लगभग 15 मिलियन डॉलर है।
करीना कपूर- आयशा खान : कपूर खानदान की लाड़ली बेटी करीना कपूर खान कमाई के मामले में फिल्म इंडस्ट्री में तीसरे नंबर पर आती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक करीना लगभग 60 मिलियन डॉलर यानी 440 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं। वहीं पाकिस्तानी अभिनेत्री की बात करें तो आयशा खान की नेटवर्थ करीब 9 मिलियन डॉलर है।
अनुष्का शर्मा- मायरा खान : बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकाराओं में से एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इंडस्ट्री की कई हिट सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। कमाई की बात करें तो अनुष्का इस मामले में चौथे नंबर पर हैं। खबरों के मुताबिक अनुष्का के पास लगभग 340 करोड़ रुपए की संपत्ति है। इसके विपरीत पाकिस्तानी फिल्म जगत में कमाई के मामले में चौथे पायदान पर अभिनेत्री मायरा खान हैं, जिनके पास कुल छह मिलियन डॉलर की संपत्ति है।
दीपिका पादुकोण-युमना जैदी : हिंदी फिल्म जगत की प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में से एक दीपिका पादुकोण अपने अभिनय और खूबसूरती से दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। नेटवर्थ के मामले में अभिनेत्री पांचवें पायदान पर हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिका कुल 40 मिलियन डॉलर यानी कि लगभग 295 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं। वहीं पाकिस्तानी अभिनेत्री युमना जैदी के पास लगभग 5 मिलियन डॉलर की संपत्ति है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved