चंडीगढ़ । बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने सीमावर्ती जिला गुरदासपुर में उस पार से आये ड्रोन से गिराए गये 11 हैंड ग्रेनेड बरामद किए हैं। बीएसएफ द्वारा दोरांगला क्षेत्र के चकरी थाना इलाके में घुसे पाकिस्तानी ड्रोन को कब्जे में लेने के लिए फायरिंग भी की गई।
थाना प्रभारी जसबीर सिंह ने बताया कि गत रात्रि साढ़े 11 बजे बीओपी चकरी बीएसएफ पोस्ट के पास पाकिस्तान की तरफ से भेजा गया एक ड्रोन उड़ता देखा गया। बीएसएफ जवानों ने तुरंत अलर्ट जारी किया। साथ ही उनके नेतृत्व में थाना दोरांगला की टीम ने चकरी पोस्ट एरिया की तरफ सर्च ऑपरेशन चलाया, जो सुबह तक जारी रहा। इस दौरान गांव सलाच के एक खेत में ड्रोन से गिराया गया लकड़ी का एक पैकेट मिला। उसमें 11 हैंड ग्रेनेड बरामद हुए हैं।
सोमवार की सुबह पाकिस्तानी ड्रोन की तलाश में बीएसएफ के जवानों और पुलिस ने क्षेत्र के गांव मियानी, सलाच, चकरी पोस्ट के आसपास सर्च अभियान चलाया लेकिन उन्हें ड्रोन कहीं नहीं मिला। बरामद किए गए हैंड ग्रेनेड की जांच की जा रही है।
बीएसएफ के सेक्टर गुरदासपुर के डीआईजी राजेश शर्मा ने बताया कि पाकिस्तान की तरफ से दो महीनों में दस ड्रोन भेजे जा चुके हैं। लेकिन हम उनके मंसूबों को कभी कामयाब नहीं होने देंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved