नई दिल्ली। अमेरिका सहित पूरी दुनिया भारत (India) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का लोहा मान रही है। यहां तक कि भारत के कट्टर दुश्मन पाकिस्तान (Pakistan) के नागरिक भी पीएम मोदी के मुरीद हैं। आए दिन सोशल मीडिया पर भारत और पीएम मोदी की तारीफ करते आम पाकिस्तानी नागरिकों का वीडियो साझा किया जाता है।
ऐसा ही एक वीडियो एस्ट्रोकाउंसल केके हैंडल से साझा किया गया है, जिसमें दुबई में टैक्सी चलाने वाले पाकिस्तानी नागरिक तनवीर (Tanveer0) का वीडियो (Video) है। तनवीर कहता है, पीएम मोदी के लिए प्रार्थना करो, दुआ करो, देखो हमारा (पाकिस्तान) क्या हाल हो गया, चार सौ पांच सौ रुपये किलो आलू और प्याज है।
मोदी जी के लिए प्रार्थना किया करो..उन्हें दुआ दिया करो.. ये कोई मोदी भक्त नहीं बल्कि एक पाकिस्तानी बोल रहा है. कह रहा, हमारा हाल देख लो.. आलू प्याज 400 रुपए किलो है. पूरी धरती पर सबसे सस्ता कोई देश है तो वो इंडिया है.. वो क्यों है?? क्योंकि वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हैं.. pic.twitter.com/NnioDzlCI3
— Vivek K. Tripathi (@meevkt) November 10, 2023
किस तरह की तारीफ
दुनिया में सबसे सस्ता मुल्क भारत है। वह भी मोदी जी के कारण। उनका कोई नहीं है, एक बूढ़ी मां थी वह भी चल बसीं। आप ही उनका परिवार हो। तनवीर कहता है कि जी-20 का आयोजन उन्होंने पूरे अरब को जोड़ लिया और 2035 तक अबु धाबी से कतर बहरीन, सऊदी, कुवैत और मुंबई को जोड़ने वाली ट्रेन का जिक्र किया। उसने इसके साथ ही विदेशों में भारतीयों का जिक्र भी किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved