इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) के रक्षा मंत्री (Defense Minister) ख्वाजा आसिफ (Khawaja Asif) ने भारत (India) के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के खिलाफ जहर (venom) उगला है। आसिफ ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Prime Minister Shehbaz Sharif) के पीएम मोदी को बधाई संदेश भेजने को महज कूटनीतिक (Diplomatic)मजबूरी बताया। मोदी के खिलाफ जहर उगलते हुए आसिफ ने उन्हें मुस्लिमों का हत्यारा बता डाला। आसिफ की टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब उनकी पार्टी पीएमएल-एन के सबसे बड़े नेता नवाज शरीफ भारत से दोस्ती के लिए गिड़गिड़ा रहे हैं। सोमवार को ही पीएम मोदी को भेजे संदेश में नवाज शरीफ ने पीएम मोदी से नफरत को भुलाकर उम्मीद की तरफ देखने की अपील की थी, जिससे दोनों देशों के दो अरब लोगों के भविष्य को संवारा जा सके।
मोदी को बताया मुस्लिमों का हत्यारा
आसिफ ने आगे कहा, पाकिस्तान कभी नहीं भूलेगा कि मोदी भारत में ‘मुसलमानों के हत्यारे’ हैं। उन्होंने शहबाज शरीफ को भेजे बधाई संदेश की याद दिलाते हुए कहा कि मोदी ने भी उन्हें प्रधानमंत्री बनने की मुबारकबाद दी थी। सोमवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने चीन की यात्रा से लौटने के बाद पीएम मोदी को शपथ लेने पर बधाई दी थी। अपने निजी एक्स अकाउंट पर शहबाज ने लिखा,’भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने पर नरेंद्र मोदी को बधाई।’
शहबाज शरीफ को पीएम मोदी ने नहीं भेजा न्योता तो भड़के पाकिस्तानी
नवाज शरीफ ने बढ़ाया है दोस्ती का हाथ
सोमवार को ही पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के बड़े भाई और सत्ताधारी पार्टी के मुखिया नवाज शरीफ ने भी नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी थी। खास बात ये रही कि जहां शहबाज शरीफ ने संक्षिप्त संदेश भेजा, वहीं नवाज शरीफ ने बेहद ही गर्मजोशी दिखाई। नवाज शरीफ ने एक्स पर लिखा, ‘तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर मोदी जी को मेरी हार्दिक बधाई। हाल के चुनावों में आपकी पार्टी की सफलता आपके नेतृत्व में लोगों के विश्वास को दिखाती है।’ भारत की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाते हुए शरीफ ने आगे लिखा, ‘आइए हम नफरत की जगह उम्मीद को लाएं और इस अवसर का लाभ उठाते हुए दक्षिण एशिया के दो अरब लोगों का भविष्य संवारें।’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved