इन्दौर। पाकिस्तानी साइबर ठगोरे (Pakistani cyber thugs) देश ( country) में अंतरराष्ट्रीय नंबर (international number) की सीरिज 92 से लोगों को वॉट्सऐप ( whatsapp) मैसेज ( whatsapp) कर लॉटरी (lottery) के नाम पर शिकार बना रहे हैं। प्रदेश में कई लोगों को इस गिरोह (gang) ने चूना लगाया है। उनके निशाने पर इंदौर भी है। इसके बाद एडीजी साइबर सेल (ADG cyber cell) ने खुद पहली बार कुछ दिन पहले एडवाइजरी (advisory) जारी की है।
पिछले कुछ माह से देखने में आया है कि पाकिस्तान (Pakistan) से साइबर ठग वॉट्सऐप ( whatsapp) मैसेज ( whatsapp) भेजते हैं और कहते हैं कि आपको केबीसी और रिलायंस जियो ( Reliance Jio) की संयुक्त रूप से शुरू की गई 25 लाख की लॉटरी (lottery) लगी है। इसके लिए एक नंबर भी देते हैं और कहते हैं कि प्रोसेसिंग और जीएसटी के लिए इस नंबर के साथ दिए गए बैंक खाते में पैसा जमा करें। फिर कहते हैं कि लॉटरी (lottery) की राशि 45 लाख हो गई है। एक माह तक इस तरह झांसा देकर खाते में पैसा जमा करवा लेते हैं। जब व्यक्ति को लगता है कि उसके साथ ठगी हो गई है और वह बताए नंबर पर पैसा रिफंड करने का बोलता है तो वह नंबर बंद हो जाता है। यह गिरोह (gang) देशभर में इस तरह कई लोगों को ठग चुका है। इंदौर सहित प्रदेशभर में कई लोग इस गिरोह के शिकार हो गए हैं। इसके चलते एडीजी साइबर सेल योगेश चौधरी ने कुछ दिन पहले एडवाइजरी जारी की है।
ठगी से बचने के लिए ये रखें सावधानी
– केबीसी और जियो जैसी कंपनियां कोई लॉटरी (lottery) नहीं निकालती हैं।
– इन मैसेज को पढऩे पर पता चलता है कि इसमें भाषा व्यावहारिक नहीं होती है और कई त्रुटियां होती हैं।
– यदि कंपनी की कोई स्कीम भी होती है तो बताया गया खाता कंपनी के नाम से होता है न कि कोई मोबाइल नंबर दिया जाता है।
– लॉटरी (lottery) खुलने पर टैक्स काटकर पैसा संबंधित व्यक्ति को दिया जाता है न कि पहले जीएसटी का पैसा जमा किया जाता है। इन बातों को ध्यान में रखने से आप ठगी का शिकार होने से बच
सकते हैं।
इंदौर प्रदेश का सबसे बड़ा शहर इसलिए सतर्कता जरूरी
यूं तो पूरे प्रदेश में सायबर ठगोरे सक्रिय है। वे आए दिन अलग-अलग तरीके अपनाकर लोगों को ठगी का शिकार बनाते हैं। प्रमुख रूप से प्रदेश के दो प्रमुख शहर इन्दौर और भोपाल में ठगी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। इसके चलते समय-समय पर इन्दौर सायबर सेल और इन्दौर पुलिस एडवाइजरी जारी करती रहती है। इन्दौर प्रदेश का सबसे बड़ा शहर होने के कारण ठगोरों की इस पर नजर रहती है। इसके चलते आवश्यक है कि शहर के लोग सचेत रहे, ताकि ठगी से बच सके।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved