डेस्क। वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन भारत में 5 अक्टूबर से लेकर 19 नवंबर तक किया जाएगा। इस दौरान भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर किया जाएगा। भारतीय टीम के खिलाफ भारत में पाकिस्तान काफी अरसे के बाद कोई मैच खेलने वाला है, लेकिन इससे पहले इस मैच को लेकर बातें शुरू हो गई है।
भारत ने अब तक वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ कोई भी मैच नहीं गंवाया है और पाकिस्तान से 7-0 से आगे है। मैन इन ब्लू की कोशिश होगी कि वो अपने इस रिकॉर्ड को पाकिस्तान के खिलाफ बरकरार रखें। वनडे वर्ल्ड कप शुरू होने में अभी तीन महीने का समय बचा है, लेकिन इससे पहले पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी राणा नावेद-उल-हसन ने एक विवादास्पद बयान दिया है।
नावेद ने नादिर अली पॉडकास्ट पर बात करते हुए कहा कि इस बार वनडे वर्ल्ड कप भारत में होना है और अपनी धरती पर खेलने वाली टीम इंडिया इस बार फेवरेट रहेगी। वहीं उन्होंने भारत-पाकिस्तान मैच के बारे में बात करते हुए कहा कि भारत जब अपनी धरती पर खेल रहा होता है तो वो फेवरेट होता है, लेकिन पाकिस्तान की टीम भी बहुत अच्छी है। जहां तक क्राउड का मामला है तो मैं समझता हूं कि वहां पर बहुत ज्यादा मुसलमान हैं। हमें उनकी तरफ से भी सपोर्ट होगी। बिल्कुल, भारतीय मुसलमान हमें बहुत ज्यादा सपोर्ट करते हैं।
नावेद ने आगे कहा कि जब हम भारत में आईसीएस (इंडियन क्रिकेट लीग) खेल रहे थे। इंजी भाई (इंजमाम-उल-हक) कप्तान बने थे। इंडियन क्रिकेट लीग शुरू हुई थी और उसमें हमें बड़ा स्पोर्ट मिला था वहां पर। हम दुनिया की सारी टीम के खिलाफ खेले थे वहां पर, लेकिन वहां पर जो क्राउट होता है वो हमें सपोर्ट करता है।
बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम को अपना पहला मैच 6 अक्टूबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद 12 अक्टूबर को पाकिस्तान का सामना श्रीलंका के साथ होगा। 20 अक्टूबर को पाकिस्तान को कंगारू टीम के खिलाफ खेलना है इससे बाद उसे 23 अक्टूबर को अफगानिस्तान से मैच खेलना है। फिर पाकिस्तान को साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ मैच खेलना है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved