• img-fluid

    पाकिस्तानी क्रिकेटर ने बांधे हार्दिक पंड्या के जूते के फीते, खेल भावना से जीता दिल

  • September 03, 2023

    नई दिल्ली: एशिया कप (asia cup) 2023 में भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) मैच का इंतजार हर फैंस (Fans) को था. लेकिन बारिश की वजह से मैच को रद्द (cancel the match) करना पड़ा. टीम इंडिया (Teem India) ही सिर्फ मैच में बल्लेबाजी कर सकी. पाकिस्तान की टीम मुकाबले में एक गेंद भी नहीं खेल सकी. भले इस मैच का कोई नतीजा नहीं निकला. लेकिन इसमें कई सारे मोमेंट्स रिकॉर्ड हुए. इन्हीं में एक वो था जब पाकिस्तान के एक क्रिकेटर हार्दिक पंड्या के जूते के फीते बांधते दिखाई दिए.

    दरअसल, जब हार्दिक पंड्या-ईशान किशान (Hardik Pandya-Ishan Kishan) के साथ बैटिंग करते वक्त रन लेने के लिए भागे तब उनके जूते के फीते (shoe laces) खुल गए. इसके बाद पाकिस्तान के बेहतरीन ऑलराउंडर शादाब खान (allrounder shadab khan) ने हार्दिक पंड्या के जूते के फीते बांधे. तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई. इसके साथ ही फैंस को इस मैच में स्प्रीट ऑफ गेम मोमेंट भी देखने को मिल गया.


    सुपर 4 में हो सकती है भारत-पाक की टक्कर
    भारत का अगला मैच नेपाल से है जहां जीत हासिल कर वह सुपर 4 में पहुंच जाएगा. पाकिस्तान पहले से अगले दौर में जगह बना चुका है. पाकिस्तान के पास 3 प्वाइंट है जबकि भारत के पास एक. अगर भारत नेपाल को हरा देता है तो वह सुपर 4 में पहुंचेंगे. जहां टीम इंडिया की भिंड़त पाकिस्तान से हो सकती है. भारत पिछले साल एशिया कप के फाइनल में नहीं पहुंच सका था.

    दोनों टीमों का स्क्वॉड

    • भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
    • पाकिस्तान टीम- अब्दुल्ला शफीक, फखर जमां, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, तैय्यब ताहिर, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह और शाहीन अफरीदी.

    Share:

    जेल में इमरान खान को मारने की रची जा रही है साजिश, पूर्व PM के करीबी का दावा

    Sun Sep 3 , 2023
    नई दिल्ली: पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को अटक जेल (Atak Jail) में जान से मारने का खतरा है, जिसमें वह बंद हैं. यह सनसनीखेज आरोप देश में विपक्षी ताकत बन चुके पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) प्रमुख के करीबी सहयोगी ने लगाया है. डॉ सलमान अहमद लंबे समय से इमरान खान के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved