img-fluid

ऐश्वर्या राय पर विवादित बयान देने वाले पाकिस्तानी क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक ने मांगी माफी, कही ये बात…

November 15, 2023

नई दिल्ली (New Delhi) । पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व हरफनमौला अब्दुल रज्जाक (Abdul Razzaq) मंगलवार को उस समय विवादों में आए जब उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की नीयत पर सवाल उठाते हुए भारतीय एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) का नाम लेकर घटिया उदाहरण दिया। उनका यह बयान वायरल होने के बाद भारतीय फैंस ने उनपर जमकर गुस्सा निकाला। अब अपने इस बयान से शर्मिंदा होकर रज्जाक ने माफी मांगी है। रज्जाक का कहना है कि उनकी जुबान फिसल गई थी, उनकी ऐसी कोई इंटेंशन नहीं थी। बता दें, अब्दुल रज्जाक के इस बयान पर उनके देश के पूर्व खिलाड़ियों ने भी उनकी आलोचना की है।


ऐश्वर्या राय को लेकर दिए घटिया बयान पर समा टीवी पर माफी मांगते हुए अब्दुल रज्जाक ने कहा ‘कल प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्रिकेट की बात हो रही थी, कोचिंग की बात हो रही थी और इंटेंशन की बात हो रही थी। मेरी जुबान फिसल गई और मैंने उदहारण कोई और देना था, मगर ऐश्वर्या जी का नाम मुंह से निकल गया। मैं माफी मांगता हूं और मेरी ये इंटेंशन नहीं थी। मैंने मिसाल कोई और देनी थी, मगर मेरे मुंह से ये निकल गया। मैं माफी मांगता हूं।’

बता दें, जिस शो के दौरान अब्दुल रज्जाक ने ऐश्वर्या राय को लेकर यह विवादित बयान दिया था उसमें शाहिद अफरीदी, उमर गुल जैसे पूर्व क्रिकेटर मौजूद थे। इन सभी को रज्जाक के कमेंट पर ठहाके लगाते हुए देखा गया था। हालांकि शाहिद अफरीदी बाद में पलट गए और उन्होंने कहा कि ‘मुझे नहीं पता था कि मुझे समझ नहीं आया था।’

अफरीदी ने इस मुद्दे पर अब अपनी सफाई देते हुए कहा ‘हम स्टेज पर बैठे हुए थे और रज्जाक ने कुछ बात कर दी। रज्जाक ने बात की और मुझे समझ नहीं आई…मैं वैसे ही हंस रहा था। मुझे पता है इसके हाथ में माइक है तो कोई ना कोई इसे बात करनी है। आप यकीन करें वहां पर लोग भी हंस रहे थे…मैं घर आया हूं तो मुझे किसी ने क्लिप शेयर की और बताया कि उसने बात की क्या है। तो जब मैंने गौर से सुना कि रज्जाक ने तो ये कहा था, मैं तो वैसे ही हंसने लग गया था स्टेज पर, तब मुझे बड़ा अजीब सा लगा। ये गलत मजाक था, इस तरह के मजाक नहीं होने चाहिए।’

वहीं पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी रज्जाक की इस बयानबाजी की निंदा करते हुए कहा था ‘किसी भी महिला का इस तरह अपमान नहीं किया जाना चाहिए।’

Share:

दिवाली पर अमेठी वालों को मिला डबल गिफ्ट, स्मृति ईरानी ने दिए मोबाइल फोन तो राहुल गांधी ने भेजी मिठाई

Wed Nov 15 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi) । केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अमेठी (Amethi) के लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं भेजी हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी को हराने वाली अमेठी की वर्तमान सांसद स्मृति ने कथित तौर पर निवासियों को मोबाइल फोन, दीवार घड़ियां […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved