दुबई। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने भारत के खिलाफ होने वाले मैच को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि इस मैच में भारत का पलेड़ा पाकिस्तान पर भारी है। आमिर ने कहा कि 60 फीसदी चांस है कि भारत यह मैच जीतेगा। वहीं, पाकिस्तान के जीतने का केवल 40 फीसदी चांस है। भारत और पाकिस्तान 24 रविवार को दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में भिड़ेंगे।
भारत को फेवरेट मानते हैं आमिर
एक यूट्यूब शो के दौरान आमिर ने कहा कि टी-20 क्रिकेट में आप कुछ भी भविष्यवाणी नहीं कर सकते, फिर भी मैं भारत को फेवरेट मानता हूं, क्योंकि उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप मैच नहीं हारा है। साथ ही भारतीय खिलाड़ियों ने हाल ही में यूएई की पिचों पर आईपीएल खेला है। उन्हें यहां के मौसम और कंडीशन के बारे में ज्यादा पता होगा।
भारत-पाक मैच में दबाव होता है
आमिर ने कहा कि जो भी टीम इस मैच में दबाव को झेल जाएगी, वह मैच जीतेगी। उन्होंने कहा- भारत और पाकिस्तान के मैच में काफी दबाव होता है। बाबर आजम पाकिस्तान के लिए शानदार कप्तानी कर रहे हैं। यह पाक टीम के लिए प्लस प्वाइंट है। उनके और रिजवान की जोड़ी ने अब तक अच्छा किया है।
पाकिस्तान की बल्लेबाजी भारत से बेहतर
आमिर ने कहा कि पहले ऐसा माना जाता था कि यह मुकाबला पाकिस्तान की गेंदबाजी और भारत की बल्लेबाजी के बीच होता है। पर अब मुझे लगता है कि पाकिस्तान की बल्लेबाजी भारत से बेहतर है, क्योंकि रोहित शर्मा और विराट कोहली का हालिया फॉर्म कुछ खास नहीं है और उन्होंने आईपीएल में रन नहीं बनाए है। विराट और रोहित पर दबाव होगा।
रोहित से बेहतर हैं विराट कोहली
आमिर से यह पूछे जाने पर कि रोहित और विराट में से बेहतर कौन है? उन्होंने जवाब दिया कि विराट रोहित से बेहतर हैं, क्योंकि विराट को दबाव झेलना आता है। आमिर ने कहा- विराट को दबाव वाली स्थिति पसंद है। आंकड़े उठाकर देखें तो विराट ने उन मौकों पर हमेशा अच्छी बल्लेबाजी की है, जब टीम दबाव में होती है। मुझे उनकी यही खूबी पसंद है।
शाहीन से बेहतर हैं बुमराह
आमिर ने भारत के जसप्रीत बुमराह और पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी की तुलना को लेकर भी बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि बुमराह की शाहीन से तुलना करना सही नहीं है। बुमराह भारत के मुख्य गेंदबाज हैं और उन्हें काफी मैचों का अनुभव है। बुमराह शानदार गेंदबाज हैं और उन्हें कब कैसी गेंदबाजी करनी है, इसके बारे में पता है। वहीं, शाहीन को अभी खेलते हुए कुछ ही समय बीता है। हालांकि, उन्होंने अच्छा परफॉर्म किया है। दोनों अपनी-अपनी टीम के मुख्य गेंदबाज हैं।
आंकड़ों में भारत-पाकिस्तान मैच
भारत और पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप में पांच बार भिड़ चुके हैं। भारत ने इन सभी मैचों में पाकिस्तान को हराया। ओवरऑल टी-20 में दोनों टीम आठ बार आमने-सामने आ चुकी हैं। इसमें टीम इंडिया ने सात और पाकिस्तान ने एक मैच जीता है। सात में से एक मैच (2007) भारत ने टाई के बाद बॉल आउट में जीता था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved