नई दिल्ली (New Dehli)। पाकिस्तान के धाकड़ बल्लेबाज बाबर आजम (powerful batsman babar azam)की फैन फॉलोइंग काफी है। जिस तरह विराट कोहली (like virat kohli)और रोहित शर्मा से मिलने के लिए फैंस मैदान (fans ground)पर पहुंच जाते हैं। उसी तरह बाबर आजम (Babar Azam)के साथ भी ऐसा होता आ रहा है। पाकिस्तान के इस बल्लेबाज का एक जबरा फैन पाकिस्तान सुपर लीग यानी पीएसएल के दौरान नजर आया। उस फैन ने सारी सीमाएं तोड़ दीं और वह मैदान पर अपने चहेते क्रिकेटर से मिलने पहुंच गया।
दरअसल, पीएसएल के कराची किंग्स बनाम पेशावर जाल्मी मैच के दौरान बाबर आजम जब फील्डिंग कर रहे थे तो एक फैन स्टेडियम से निकला। पहले उसने स्टेडियम और मैदान के बीच में लगीं रैलिंग को क्रॉस किया और फिर एडवरटाइजिंग बोर्ड्स को पार करते हुए मैदान की तरफ दौड़ा। ये शख्स सीधा बाबर आजम की तरफ दौड़ा और बाबर भी रुक गए और उन्होंने अपने इस फैन से मुलाकात की ओर
हैरान करने वाली बात ये रही कि इस फैन को रोकने के लिए कोई भी सुरक्षाकर्मी मैदान की ओर नहीं दौड़ा। इस फैन को उन्होंने वापस आते हुए पकड़ा। भारत में भी कई बार ऐसा हो चुका है, जब कोई फैन जबरदस्ती मैदान में घुस जाता है। हालांकि, अब भारत में नियम इसको लेकर बना दिए हैं और इस तरह की हरकत करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होती हैं और उन्हें कुछ दिन हवालात में बंद रखा जाता है।
बाबर आजम की बात करें तो वे पेशावर जाल्मी के कप्तान हैं। दोनों मैचों में एक बल्लेबाज के तौर पर बाबर आजम सफल रहे हैं, लेकिन दोनों मैचों में उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा है। पहले मैच में क्वेटा ग्लैडिएटर्स से टीम को हार मिली थी, जबकि दूसरे मैच में कराची किंग्स ने बाबर आजम की कप्तानी वाली पेशावर जाल्मी टीम को रौंद दिया। दोनों मैचों में बाबर आजम ने ओपनर के तौर पर अर्धशतक जड़ा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved