कब्जे वाली इमारत को कराया मुक्त
इस्लामाबाद। पाकिस्तानी सेना (Pakistan Army) ने खैरपख्तून बन्नू जिले (Khairpakhtoon Bannu District) में स्थित काउंटर टेररिज्म सेंटर (Counter Terrorism Center) पर हमला कर 35 तालिबानी आतंकियों (Taliban terrorists) को मौत के घाट उतारते हुए तालिबानी आतंकियों (Taliban terrorists) द्वारा बंधक बनाए गए 12 जवानों को मुक्त करा लिया है, साथ ही इस इमारत पर एक बार फिर पाकिस्तानी सेना का कब्जा हो गया है।
पाकिस्तानी सेना (Pakistan Army) की इस कार्रवाई में दो कमांडरों की मौत हुई है, जबकि एक दर्जन से अधिक जवान घायल हुए हैं। दो दिन पहले तालिबानी आतंकियों ने इस इमारत पर हमला कर कई पाकिस्तानी जवानों को मौत के घाट उतार दिया था, साथ ही एक दर्जन से अधिक जवानों को बंधक बनाकर इमारत पर कब्जा कर लिया था। कुछ दिन पहले ही तालिबानी आतंकियों और पाकिस्तानी सेना के बीच सीज फायर समझौता रद्द हुआ था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved