img-fluid

पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल मुनीर ने TTP को दी खुली धमकी, कहा- ‘कुचलकर रख देंगे’

January 14, 2025

डेस्क: पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने सोमवार (13 जनवरी) को पेशावर का दौरा किया, जहां उन्होंने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) को खुली धमकी दी है. सेना प्रमुख ने पेशावर यात्रा के दौरान टिप्पणी करते हुए कहा, “देश में शांति भंग करने के किसी भी प्रयास को जोरदार तरीके से ताकत के साथ कुचला जाएगा.”

हालांकि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने अपने हमलों से पाकिस्तानी सेना को भारी क्षति पहुंचाई है. टीटीपी के हमलों में भारी संख्या में पाकिस्तान सेना के जवान मारे गए हैं. वहीं, पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के इलाके में टीटीपी ने अपनी ताकत तेजी से बढ़ाई है.


पेशावर यात्रा के दौरान पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर सहित विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के साथ मुलाकात की और क्षेत्र में बढ़ती चरमपंथी घटनाओं को लेकर गहनता से चर्चा की. पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने कहा, “दुश्मन भले ही कलह और डर फैलाने की कोशिश कर लें, लेकिन हम पीछे नहीं हटेंगे. दुश्मन को सख्ती से जबाव दिया जाएगा. उनके खिलाफ ऐसी कार्रवाई की जाएगी कि उनकी नुकसान पहुंचाने की क्षमता ही खत्म हो जाएगी.”

इस दौरान उन्होंने आतंकवादी ग्रुप फितना अल-ख्वारिज के खिलाफ जारी अभियान के बारे में भी जानकारी दी. पाकिस्तानी सरकार और सेना टीटीपी को फितना अल-ख्वारिज के नाम से संबोधित करती है.

Share:

'राजस्व के लिए सरकार मिनी बार भी खोलेगी', कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी ने किया पलटवार

Tue Jan 14 , 2025
भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आबकारी नीति (Excise Policy) पर जमकर राजनीति हो रही है. कांग्रेस (Congress) प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने नई आबकारी नीति आने से पहले सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार शराब की 200 से ज्यादा नई दुकान खोलने जा रही है. कांग्रेस अध्यक्ष ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved