• img-fluid

    बिना पासपोर्ट टोरंटो पहुंची पाकिस्तानी एयरहोस्टेस पर जुर्माना

  • March 19, 2024
    कराची (karachi)। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) के साथ कार्यरत एक एयर होस्टेस बिना अपने पासपोर्ट के इस्लामाबाद से टोरंटो (Passport Islamabad to Toronto) पहुंचने पर उस पर कनाडा के अधिकारियों ने 200 कनाडाई डॉलर का जुर्माना लगाया है।


    जानकारी के अनुसार यह घटना 15 मार्च की है जब पीआईए एयर होस्टेस विमान पीके-781 पर ड्यूटी के लिए जाते समय अपना पासपोर्ट ले जाना भूल गई। यह विमान टोरंटो जाने वाला था। जिसके बाद ‘पीआईए की एक एयर होस्टेस ने इस्लामाबाद से टोरंटो तक बिना पासपोर्ट यात्रा की। विमान लैंड होने के बाद लापरवाही का पता चला और कनाडा के अधिकारियों ने उस पर 200 कनाडाई डॉलर (लगभग 42000 पाकिस्तानी रुपये) का जुर्माना लगाया।पीआईए के प्रवक्ता ने कर्मचारी की पहचान गोपनीय रखते हुए कहा कि वह कराची हवाई अड्डे पर ही अपना पासपोर्ट भूल गई थी। प्रवक्ता ने कनाडा में एयर होस्टेस के राजनीतिक शरण मांगने संबंधी खबरों का खंडन करते हुए कहा कि वह पीके-782 से पाकिस्तान लौट रही है। हाल के सप्ताह के दौरान पीआईए के 10 से ज्यादा कर्मी कनाडा पहुंचने के बाद लापता हो चुके हैं।

    Share:

    एलन मस्क ने सार्वजनिक किया अपना एआई चैटटूल xAI का ओपन सोर्स

    Tue Mar 19 , 2024
    वाशिंगटन (Washington)। एलन मस्क (Elon Musks) के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (artifical Intelligence .- AI) वेंचर xAI ने अपने लार्ज लैंग्वेज मॉडल (large language model- LLM) Grok-1 के ओपन सोर्स कोड को उपलब्ध करा दिया है। अब Grok AI के सोर्स कोड को रिसर्चर और डेवलपर्स देख सकते हैं और बग आदि निकाल सकते हैं। कंपनी के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved